
मदरसे में मिली पुस्तक।
प्रयागराज, [TV 47 न्यूज नेटवर्क] । प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को आतंकी बताने वाली किताब मिली है। किताब के लेखक महाराष्ट्र के पूर्व आईजी एसएम मुसरिफ हैं। इस किताब का शीर्षक है आरएसएस देश का सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन है।
बता दें कि वह मुंबई बम धमाके और ब्राह्मणों पर किताब लिख चुके हैं। पाकिस्तान के अखबार डॉन में भी लेख छपता है। इस पुस्तक में आरएसएस को लेकर कई आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। मूल पुस्तक उर्दू भाषा में लिखी गई है। इसका हिंदी अनुवाद वाली भी किताब है। यह पुस्तक कार्यवाहक प्रिंसिपल मोहम्मद तफसीरुल आरीफीन के कमरे से मिली है।
सूत्रों के मुताबिक कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरीफीन यह पुस्तक पढ़ता था। तफ़सीरुल के कमरे से और भी कई आपत्तिजनक साहित्य मिले हैं।मदरसे में इस किताब के मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है।
उधर,पुलिस की जांच में आरोपितों के मोबाइल से भी कुछ जानकारी मिली है, जिसे तस्दीक किया जा रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की छानबीन में भी कई तथ्य सामने आए हैं। आरोपियों के पाकिस्तान जाने की संभावना सहित कई अन्य आशंकाओं पर इनपुट जुटाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में मदरसे में छप रही थी नकली नोट, चार गिरफ्तार