
Rahul Gandhi File Photo
नई दिल्ली [ टीवी 47 न्यूज़ नेटवर्क ] आज संसद के गलियारे सूने हो गये। पत्रकार पिंजरे में बंद कर दिये। नये भारत के नये संसद की विचलित करने वाली तस्वीर तब सामने आई जब राहुल गांधी संसद मे जा रहे थे उस वक़्त कांग्रेस को कवर करने वाले पत्रकारों ने राहुल तक बात पहुंचाई की हमें कैद कर दिया गया है। अब हम विपक्षी दलों के किसी भी नेताओं से बात नहीं कर सकते।
राहुल ने पत्रकारों के पास पहुंचकर हालचाल जाना फिर संसद मे आवाज़ उठाई। अब सूत्रों से खबर आ रही है,सभी पत्रकारों को बात करने की छूट दे दी गई है। अब वो आजाद हो गये है। खबर की हकीकत ये है, सारे गोदी चैनल के मालिक और संपादक आज कल धर्मसंकट में चल रहे हैं।
सरकार और प्रधानमंत्री के गुणगान वाली खबरों पर टीआरपी नही आ रही है और जिसको दिखाने (राहुल गांधी) से टीआरपी आ रही है। उसे ज्यादा न दिखाने की ऊपर से हिदायत दी गई है। अब करे तो क्या करें, जिसके बाद पिंजरे की रणनीति सरकार ने अपनाई उस पर पर भी राहुल ने पानी फेर दिया।