
प्रतापगढ में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया के पिता उदय प्रताप सिंह!
प्रतापगढ़, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। प्रतापगढ में कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया के पिता उदय प्रताप सिंह बड़े महाराज चर्चा में हैं। एक बार फिर ईद उल मिलादुन नबी के मौके पर पिछले कुछ दिनों से कुंडा में लगाए गए पाकिस्तानी जैसे दिखने वाले झंडों के खिलाफ उदय प्रताप सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस से विरोध जताया था। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमेशा की तरह पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भी उसने कुछ नहीं किया।
यह भी पढ़ें : एक्स पर क्या बोले राजा भैया के पिता उदय प्रताप ? सियासत गरम
इसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए एक्स पोस्ट किया है। इस बारे में कुंडा कोतवाल सत्येंद्र सिंह का कहना है कि आपत्तिजनक झंडे की जानकारी होने पर कुंडा सब्जी मंडी के पास गया था, समिति के सदस्यों को बुलाकर लगाए हुए झंडे के विषय में बातचीत की गई। उनके द्वारा बताया गया कि उन लोगों द्वारा कोई पाकिस्तानी झंडा नहीं लगाया गया हैं, हर झंडा उनके ही मजहब और देश से संबंधित है।

इसके पूर्व जुलाई में प्रतापगढ़ में प्रशासन ने उदय प्रताप सिंह को उनके आवास में ही नजर बंद कर दिया था। शेखपुर इलाके में ताजिया के जुलूस के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये कार्रवाई की गई थी। उन्हें तीन दिन के लिए हाउस अरेस्ट कर गेट पर भारी फोर्स लगा दी गई थी। प्रशासन ने यह कार्रवाई मोहर्रम के चलते की थी। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि जो मुसलमानों का विरोध करे, उसे गिरफ्तार कर लो।
यह भी पढ़ें : Muharram: मोहर्रम के बीच क्यों चर्चा में आया कुंडा का शेखपुर गांव, पढ़ें पूरी खबर