
Top 10 News UP TV 47 न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] इस कॉलम का उद्देश्य पाठकों को उत्तर प्रदेश में चल रही बड़ी ख़बरों से अवगत कराना है , हमारी इस पहल से आप यूपी में हो रही प्रमुख खबरों से रूबरू हो सके तो हम इस अभियान को सफल मानेंगे।
लखनऊ : सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह ने किया अखिलेश यादव पर बोल बड़ा हमला -‘जातिवाद’ की राजनीति लोकतंत्र के मस्तक पर कलंक है’…‘भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य की राह में बाधा है… ‘जातिवाद’ अशिक्षित नेताओं की स्वकेंद्रित राजनीति का हथियार है’… जातिवाद की राजनीति एक जहर है!
लखनऊ : डीएम फतेहपुर का फर्जी आदेश दिखा कर ठगे 71.50 लाख। लखनऊ के व्यक्ति से खनन में निवेश के नाम पर ठगा। खनन में निवेश करने के बहाने 71.50 लाख रुपये ठग लिये। आरोपियों में पंजाब, भोपाल, चित्रकूट व कौशांबी के लोग शामिल। गोमती नगर में विभूतिखंड के रणविजय सिंह ने दर्ज कराया केस।
लखनऊ : थूक जिहाद पर बोले मंत्री कपिल देव अग्रवाल…ऐसे लोगों को सपा संरक्षण देती है..ये बर्दाश्त नहीं होगी इसका विरोध होगा..ऐसे धोखेबाजी करने पर कड़ी कार्रवाई होगी..गाजियाबाद में लगातार हम चुनाव जीत रहे हैं..उपचुनाव के सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का साल 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य 125 टीबी मरीजों को गोद लेंगे योगी सरकार के अधिकारी PGI में टीबी मरीजों को गोद लेंगे मरीजों को देंगे वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त अभियान से जुड़ रहे अधिकारी
आगरा : दीवानी परिसर के गेट पर बदहवास हालत में मिली महिला। महिला ने कहा कि पति ने मुझे 3 लाख रुपए में बेचा। पीड़ित महिला,जिन लोगों को बेचा उन्होंने कई बार मेरा रेप किया। महिला ने कहा कि दोबारा बेचने ले जा रहे थे मुझे खरीददार लोग। महिला ने किसी तरह खरीददारों के चंगुल से भागकर बचाई जान। पीड़ित महिला को थाना न्यू आगरा ले जाया गया। अछनेरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़ित महिला। 2023 में मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र में हुई थी शादी। पिछले महीने मायके आई थी पीड़ित महिला।
आगरा : हॉस्पिटल में लगा राधा-कृष्ण का टाइल हटाने पर हंगामा। आपत्तिजनक स्थान पर लगा था राधा-कृष्ण का टाइल। टाइल्स पर थूकता देख 2 युवक कुदाल लेकर टाइल उखाड़ने पहुंचे। विरोध में उतरा हॉस्पिटल स्टाफ, दोनों में जमकर बहस। बवाल हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल। हॉस्पिटल द्वारा हिंदू देवी देवताओं का किया जा रहा अपमान। पुलिस प्रशासन से कार्रवाई ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी। थाना हरिपर्वत सरकार नर्सिंग होम का बताया जा रहा वायरल वीडियो।
मेरठ : शारदा एक्सपोर्ट पर ईडी की छापेमारी का मामला। शारदा ग्रुप की कंपनियों ने की है बड़ी खरीद-फरोख्त। रक्षापुरम में मेडा की 91 करोड़ की जमीन खरीदी है। टाउनशिप बिक्री के लिए खरीदी गई है करोड़ों की भूमि। मेरठ विकास प्राधिकरण में अभी तक 10% पैसा जमा है। मेरठ की सबसे महंगी जमीन शारदा ग्रुप ने खरीदी है । शारदा ग्रुप की कंपनी शकुंतला हैवीवेट ने खरीदी जमीन। जितेन्द्र गुप्ता, पल्लवी गुप्ता शकुंतला हैबीवेट के निदेशक। बाईपास पर शारदा ग्रुप ने अरबों की भूमि बेची है।
सहारनपुर : महाविद्यालय के प्रोफेसर पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप। महिला कक्ष निरीक्षक ने प्रोफेसर पर लगाया आरोप। परीक्षा के दौरान बीते वर्ष हुई थी यौन उत्पीड़न की घटना। कक्ष निरीक्षक ने प्राचार्य से की थी शिकायत। शिकायत के बाद मामले को दबाने का किया था प्रयास। शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज से की शिकायत। शिक्षा निदेशक ने शिकायत का लिया संज्ञान। 2 सदस्यीय जांच समिति का किया गया गठन। दो सदस्यीय जांच टीम करेगी मामले की जांच। थाना बेहट क्षेत्र स्थित महाविद्यालय का मामला।
अमरोहा : भाजपा विधायक के मामा की हत्या का मामला। एसपी ने खुलासे के लिए लगाई 8 टीमें। बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी। 3 सीओ, एसओजी सहित 8 टीमें लगाई गई। सीएम योगी ने भी लिया था घटना का संज्ञान। विधायक महेंद्र खड़गवंशी से की थी फोन पर बात। हसनपुर के गांव घंसुरपुर में हुई थी हत्या।
आगरा : फ्रिज, मोटरसाइकिल वालों को भी मिलेगा पीएम आवास। पीएम ग्रामीण आवास योजना के पात्रता नियम बदले गए। 15 हजार रुपये तक मासिक आय वाले भी होंगे लाभार्थी। नए पात्रों के लिए जल्द जिले में सर्वे शुरू होने जा रहा। 2024-25, 29 तक पात्रों को किया जाएगा चिह्नित। ग्रामीण क्षेत्रों में कराया जाएगा प्रचार प्रसार। अभी सर्वे प्रक्रिया की डेट तय नहीं की गई।
ग़ाज़ियाबाद : जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पति पर FIR। महिला ने पति समेत 12 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR। उस्मान ने आयुष्मान बनकर की युवती से शादी। शादी के बाद जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप। पति पर हकीम के साथ मिलकर गर्भपात कराने का आरोप। पहली पत्नी के बावजूद दूसरी शादी करने का आरोप। जबरन धर्म परिवर्तन, गर्भपात कराने का मुदकमा दर्ज, कौशाम्बी थाने में दर्ज हुई FIR।
बदायूं : उज्ज्वला योजना के कनेक्शन के नाम पर वसूली का आरोप। अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। कनेक्शन नाम पर 1000 से 1300 रूपए वसूलने का आरोप। केवाईसी के नाम पर भी अवैध वसूली करने का आरोप। विरोध कर ग्रामीणों ने मामले की अधिकारियों से शिकायत की। संज्ञान में लेते हुए सप्लाई इंस्पेक्टर ने की जांच पड़ताल। मुजरिया क्षेत्र के पाल इण्डेन गैस एजेंसी कोल्हाई का मामला।
मथुरा : मथुरा में 4 लुटेरों ने बाइक एजेंसी में बोला धावा। लुटेरों ने गैस एजेंसी मालिक को पीटकर किया लहूलुहान, एजेंसी मालिक को सरिया से पीट-पीटकर किया लहूलुहान। परिजन और आस-पास के लोगों ने लुटेरों को घेरा। आक्रोशित परिजनों ने 1 लुटेरे को पीट-पीटकर मार डाला। दिल्ली आगरा हाईवे किनारे स्थित बाइक एजेंसी की घटना।
भदोही : विधायक के घर में नौकरानी के आत्महत्या का मामला। मामले में जेल में बंद है सपा विधायक ज़ाहिद बेग,बेटा। देर रात भदोही जेल से हटाने का फरमान जारी हुआ। ज़ाहिद बेग को प्रयागराज नैनी जेल ट्रांसफर का आदेश। उनके बेटे को वाराणसी जेल ट्रांसफर करने का आदेश। आज पुलिस बल के साथ दोनों को रवाना किया गया।
ग़ाज़ियाबाद : RLD नेता इंद्रजीत सिंह टीटू ने सीएम को लिखा पत्र। सीएम के कार्य्रकम में मंच पर जगह न देने से नाराजगी। सहयोगी दल RLD को मंच पर जगह न देने से हैं नाराजगी। RLD छोटे भाई के रूप में चाहती है बराबर की भागीदारी। कार्य्रकम में भागीदारी, बराबर का सम्मान देने की रखी मांग। 18 सितंबर को कार्यक्रम में मंच पर RJD का कोई नही था। द्रजीत माइनॉरिटी सेल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है।
गोंडा : नशे में धुत डॉक्टर ने मरीज को भगाया। डॉक्टर का मरीज को भगाते वीडियो वायरल। रसपुर में कार्यरत डॉक्टर रामकृष्ण। नशे की हालत में मरीज से कर रहे अभद्रता। डॉक्टर को दिखाने गए थे शील कुमार। मामले में शील कुमार ने थाने पर दी तहरीर। डॉ रामकृष्ण का शील कुमार पर आरोप। मुझे बदनाम करने को बनाया वीडियो। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर का मामला।
बहराइच : भेड़िये को पकड़े जाने के प्रयासों के सभी हथकंडे विफल। स्पीकर लगाकर भेड़िये को आकर्षित करने की रणनीति फेल। मादा भेड़िये की आवाज से आकर्षित करने की रणनीति फेल। स्पीकर लगाकर ड्रोन से की जा रही थी ट्रैकिंग। स्पीकर का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला। आगे इसी तरह से प्रयास किया जा रहा- DFO अजीत सिंह।
देवरिया : खून से लथपथ युवक ने वीडियो किया वायरल। अपहरण कर चाकू से गोदने का लगाया आरोप। गांव के ही लोगों पर अपहरण का लगाया आरोप। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया। गांव में एक युवती से युवक का चलता था प्रेम-प्रसंग। युवती के परिजनों पर ही अपहरण का आरोप लगाया। सूरौली थाना क्षेत्र के कतरारी गांव का मामला।
वाराणसी : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का वाराणसी दौरा। आज वाराणसी पहुंचेंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। IMS BHU के आयुर्वेद संकाय के चिकित्सा विभाग के संगोष्ठी। आयुर्वेद संकाय के चिकित्सा विभाग के संगोष्ठी में होंगे शामिल। 21- 22 सितंबर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का किया गया आयोजन। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संगोष्ठी का करेंगे उद्घाटन।
एटा : एटा में महिला की मौत का मामला। पीएम हाउस पहुंचे परिजनों ने पति को पीटा। पोस्टमार्टम हाउस पर मारपीट। फरार हुए परिजन। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई थी मौत। कीटनाशक दवा खाकर सुसाइड करने की आशंका। थाना अलीगंज के चमन नगरीया का मामला।
रायबरेली : संदिग्ध हालत में किशोर का मिला शव। फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोर का शव। पुलिस, फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी। किशोर की हत्या की जताई जा रही आशंका, महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला।
नोएडा : एमिटी यूनिवर्सिटी की क्लास में निकला सांप। चलती क्लास में सांप निकलने से मचा हड़कंप। AC के वेंटीलेशन से अचानक निकला सांप। सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी का मामला।
मिर्जापुर : प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पहुंचे मिर्जापुर। बाढ़ के चलते प्रभावित क्षेत्र को लेकर की बैठक। बैठक के बाद बाढ़ प्रभावित गांव का किया दौरा,बाढ़ के कारण जिले 171 गांव हुए है प्रभावित। 154 गांव में फसलों को हुआ भारी नुकसान।
कानपुर : घर मे सो रही महिला की निर्मम हत्या। वारदात में एक 9 साल की बच्ची भी घायल। महिला और बच्ची एक साथ घर में सो रही थी। घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी। महाराजपुर थानाक्षेत्र के पुरवामीर गांव का मामला।
प्रतापगढ़ : नशे में धुत दारोगा ने महिला टीचर से की अभद्रता। बेटी के साथ जा रही टीचर से ऑटो में की छेड़छाड़ । विरोध करने पर नशेड़ी दारोगा ने दी मां-बेटी को धमकी । महिला टीचर ने रास्ते में रुककर पुलिस से की शिकायत। पुलिस ने आरोपी दारोगा के खिलाफ दर्ज किया केस। SP ने दारोगा राम केवल पर एक्शन लेते हुए किया सस्पेंड । लालगंज थाना क्षेत्र में चलती ऑटो में दारोगा ने की छेड़छाड़।
शामली : नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल का वीडियो वायरल। पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल का रोते हुए वीडियो वायरल । वायरल वीडियो में सभी सभासद भी अध्यक्ष के साथ मौजूद। वीडियो में एक सभासद से हाथ जोड़कर माफी मांग रहे अध्यक्ष। सभासद पर अध्यक्ष अरविंद संगल को धमकी देने का आऱोप।
लखीमपुर : पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात। पड़ोस के युवक ने खेल के दौरान किया दुष्कर्म। मासूम के चिल्लाने पर छोड़कर भागा युवक। पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोपी अभी भी फरार ,गोला कोतवाली इलाके में मासूम से दुष्कर्म।
जौनपुर : 8वीं की छात्रा से दुष्कर्म,शिक्षक के खिलाफ केस। नेवढ़िया थाने में 3 दिन तक दर्ज नहीं किया केस। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश पर केस दर्ज। 14 वर्षीय छात्रा से शिक्षक ने किया था दुष्कर्म , जौनपुर के नेवढ़िया थाना इलाके का मामला।
आगरा: महिला ने पति,ससुरालियों पर लगाया आरोप। पत्नी की 3 लाख में बेचा। बंधक बनाकर गैंगरेप। दीवानी कचहरी के गेट पर बदहवास मिली महिला। दोनों ने एक महीने तक बंधक बनाकर रेप किया। आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र की घटना।
संभल : जेल से छूटे रेप के आरोपी ने छात्रा को मारी गोली। सरेराह पीड़िता की गोली मारकर की हत्या। जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने मारी गोली। सरेराह पीड़ित छात्रा की गोली मारकर की हत्या। कैलादेवी थाना क्षेत्र के सौंधन की घटना।
सीतापुर : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की बड़ी कार्रवाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली के अधीक्षक को हटाया। अधीक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर ट्रांसफर किया। शासन स्तर पर कठोर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही।
जौनपुर : प्रधानाध्यापक ने 8वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म। पीड़िता की मां ने एएसपी से की शिकायत।,केस दर्ज ,प्रधानाध्यापक पर धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप। नेवढ़िया क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला।
हापुड़ : एक दर्जन कार सवार युवकों ने बरपाया कहर। दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा,मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक। पीड़ित युवक ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार। पिलखुवा कोतवाली के अनवरपुर के पास का मामला।
फतेहपुर : शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म। युवक ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। शादी से इंकार पर युवती ने केस दर्ज कराया। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।
मुरादाबाद : नशीला पदार्थ पिलाकर मदरसा शिक्षिका से रेप। अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की धमकी। कोल्डिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप का आरोप। पीड़िता की तहरीर पर कटघर थाने में केस दर्ज।
गोरखपुर : चौरीचौरा में 8 साल की बच्ची से रेप की वारदात। युवक ने अपने ही गांव की बच्ची से किया दुष्कर्म । पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की कर रही जांच। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना।
सीतापुर : सीतापुर में व्यापारी के साथ टप्पेबाजी। बाइक पर बैग रखकर मंदिर गया था युवक। बैग में 2 लाख के सोने-चांदी के आभूषण रखे थे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी , थाना हरगांव के उदनापुर का मामला।
गोंडा : कोतवाली देहात में युवक की हत्या से सनसनी। लालबाबू नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या। लाल बाबू के शरीर पर चोट के निशान मिले। दौलतपुर नहर पुलिया के पास मिला शव। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। पीड़ित परिवार ने थाने पर दी हत्या की तहरीर। गांव के चार लोगों पर हत्या का आरोप। लाल बाबू की विपक्षियों से जमीनी रंजिश।कोतवाली देहात के डडवा कानूनगो का मामला।