
Top 10 News UP TV 47 न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] इस कॉलम का मकसद प्रिय पाठकों को कम समय में यूपी की प्रमुख खबरों और घटनाओं से अवगत कराना है। हमारी इस खबर से आप यूपी की प्रमुख खबरों से रूबरू हो सके तो हम इस अभियान को सफल मानेंगे।
➡️रायबरेली-प्रियंका गांधी ने एक्स हैंडल पर किया पोस्ट,रायबरेली में फर्जी लूटकांड को लेकर किया पोस्ट,यूपी की कानून व्यवस्था खिलवाड़ बनी-प्रियंका गांधी,यूपी में निर्देष को प्रताड़ना,अपराधी को अभयदान-प्रियंका,अपराधी को अभयदान यूपी में प्रशासन का है मूलमंत्र-प्रियंका,पूर्व में जनसुविधा केंद्र संचालक से हुई थी लूट,व्यापारी ने रास्ते में पड़े बैग को पुलिस को दिया,गदागंज पुलिस ने व्यापारी को ही भेज दिया था जेल,दीपू ने अच्छे नागरिक का अदा किया था फर्ज, गदागंज पुलिस ने व्यापारी को बना दिया आरोपी,दूसरे थाने की विवेचना के बाद व्यापारी को मिली रिहाई,रायबरेली के गदागंज में बीते दिनों हुआ था लूटकांड.
➡️लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट , कुशीनगर में व्यक्ति द्वारा अपना बच्चा बेचने का मामला,पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल ने मांगे थे रुपए ,मजबूरी में पिता ने 20 हजार में बेचा था बेटा – प्रियंका,पुलिस ने भी उनसे 5,000 रुपये की रिश्वत ली- प्रियंका ,‘मानवता को शर्मसार करने वाले कृत्य में सरकारी तंत्र हिस्सेदार’ , कहां हैं सरकार की योजनाएं? कहां है स्वास्थ्य विभाग?- प्रियंका
➡️लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,73वीं अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग क्लस्टर-2024 का उद्घाटन,उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होते मुख्यमंत्री योगी, सुबह 10 बजे 35वीं बटालियन PAC में होगा कार्यक्रम,IKEA स्टोर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे CM,वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित होते मुख्यमंत्री योगी, 11.30 बजे 5 कालिदास मार्ग से कार्यक्रम की शुरुआत.
➡️लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं- अखिलेश, वैसे जानेवालों की बात का क्या बुरा मानना-अखिलेश , जिनके शासन काल में महीनों IPS फरार रहा-अखिलेश, ‘15 लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो’, भाजपाई खुद पुलिस का अपहरण कर रहे हो-अखिलेश, दंड संहिता की जगह बुलडोजर संहिता ने ली हो-अखिलेश, ‘क़ानून-व्यवस्था’ शब्द बनकर रह गये हों- अखिलेश, कोर्ट की डपट खाना जिनकी आदत बन गई हो-अखिलेश, वो मौन ही रहें तो बेहतर है- अखिलेश यादव
➡️लखनऊ-ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग के बगल की बिल्डिंग सील, बगल की बिल्डिंग में क्षति पहुंचाने की संभावना में सीलिंग, दुर्घटना की संभावना के चलते LDA ने की बिल्डिंग सील, एलडीए ज़ोन 2 की टीम ने बिल्डिंग करी सील, कल बिल्डिंग गिरने से ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ था हादसा
➡️लखनऊ-अग्रवाल शिक्षण संस्थान मोतीनगर के चुनाव का ऐलान, 22 सितंबर को चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा, सुरेश कंछल ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया
➡️प्रयागराज -गवर्नर आनंदीबेन पटेल का 10 सितंबर को दौरा, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी , इलाहाबाद संग्रहालय में कार्यक्रम में करेंगी शिरकत, 11 सितंबर को राजर्षि टंडन विवि का दीक्षांत समारोह
➡️आगरा-मलमूत्र, कीड़े मिले कुट्टू का आटा बेच रहे थे व्यापारी , छापेमारी के बाद नमूनों की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा, मुनाफाखोरी के लिए लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़, कुट्टू आटा की पूड़ी पकौड़ी खाने से बीमार हुए थे लोग , जन्माष्टमी पर कुट्टू के आटे से हुई थी फूड प्वॉइजनिंग, फरह और आगरा के 250 से ज्यादा लोग हुए थे बीमार, जांच को भेजे नमूने में जानवरों का मलमूत्र पाया गया , तीन नमूनों में जांच के दौरान मिले आटे में कीड़े, नमूनों की प्रयोगशाला में जांच के बाद खुलासा, रिपोर्ट के बाद खाद्य कारोबारी-विक्रेताओं को नोटिस , ACJM कोर्ट में व्यापारियों पर केस दर्ज कराने की तैयारी, नोटिस जारी कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू , शहर के अलग अलग प्रतिष्ठानों से नमूने किए थे कलेक्ट , आगरा में लिए थे 8 नमूने, 4-5 नमूनों की आई रिपोर्ट
➡️लखीमपुर- पुलिसकर्मियों की लापरवाही से खीरी पुलिस की फजीहत, कोर्ट में गलत आख्या देने पर HC ने नाराजगी जताई, कोर्ट में हुई फजीहत के बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई की, परसपुर चौकी इंचार्ज साहब लाल को सस्पेंड किया, खजुरिया चौकी इंचार्ज संजीव तोमर भी सस्पेंड हुए
➡️एटा-सवारियों के बकाया रुपए लेकर रास्ते में उतरा परिचालक, रुपए वापस करने के लिए देर रात तक भटकते रहे यात्री, यात्रियों ने परिचालक को फोन कर रुपए वापिस करने को कहा, आगरा से एटा रात में पहुंची थी रोडवेज बस UP-84 T/3827
➡️गाजियाबाद- कवि कुमार विश्वास को मिली धमकी, इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, मैनेजर प्रवीण पांडे ने दर्ज कराई FIR
BNS की धारा 351(4) के तहत केस दर्ज
➡️आगरा- पुलिस पर फायरिंग और हमले का मामला, पुलिस पर हमला करने वाले 3 और आरोपी अरेस्ट, 7 खनन माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से तीन बाइक, दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉलियां बरामद, खेरागढ़ क्षेत्र से चल रहा खनन के सिंडिकेट का खेल
गाड़ियों से रेकी कर बताते थे पुलिस का हर मूवमेंट, खनन माफियाओं ने की थी पुलिस पर फायरिंग, घटना के बाद माफियाओं पर पुलिस का एक्शन जारी, माफियाओं की फायरिंग में सिपाही हुआ था घायल, सिपाही का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
18 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, खेरागढ़ थाना क्षेत्र का मामला
➡️सीतापुर- जंगली जानवर ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, व्यक्ति ने हिम्मत दिखाकर जानवर को मौत के घाट उतारा, व्यक्ति ने जंगली जानवर को पटक-पटक कर मार डाला, सूचना पर पुलिस और वन विभाग टीम मौके पर पहुंची
कल 2 युवतियों पर जंगली जानवरों ने हमला किया था, सीतापुर जनपद के सिधौली क्षेत्र का है पूरा मामला
➡️गाजियाबाद-गाजियाबाद में मौसम ने ली है करवट,सितंबर महीने में पहली बार दिखा कोहर
,कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम,आसमान में छाई धुंध से विजिबिलिटी घटी.
➡️हरदोई- प्रधान, सचिव, पंचायतमित्र पर लगे भ्रष्टाचार के बड़े आरोप,तमाम आरोपों के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल,सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गई शिकायत भी हुई बेअसर,
शाहाबाद ब्लॉक के रामपुर ह्रदय गांव का है पूरा मामला.
➡️अलीगढ़ -रेलवे स्टेशन पार्किंग गेट पर दबंग ने दिखाई दबंगई,पार्किंग का फाटक गेट दबंग ने तोड़ा, मारपीट की,मारपीट पर अमादा दबंग खुद को बताया भाजपा नेता,गेट तोड़ने व बदसुलूकी की घटना CCTV कैमरे में कैद,बन्नादेवी थाना इलाके के पार्किंग गेट माल गोदाम की घटना.
➡️कानपुर-एक बार फिर रेल दुर्घटना की रची गई साजिश ,अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर रखा गया सिलेंडर,बर्राराजपुर रेलवे स्टेशन से 2.5 किमी आगे रखा सिलेंडर,ट्रैक पर रखे LPG गैस सिलेंडर से टकराई कलिंद्री एक्सप्रेस,ट्रेन के टकराने से हुआ धमाका, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन,घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस व झोला मिला,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी,आरपीएफ, जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुटी.
➡️फतेहपुर- रिपेयरिंग हो रहे ट्रक को दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर,ट्रक सुधार रहे मिस्त्री की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सदर कोतवाली के लोधीगंज ओवर ब्रिज की घटना.
➡️बरेली-रातों रात मस्जिद पर किया 3 मीनारों का निर्माण,सुबह लोगों ने देखा तो मचा हड़कंप,हिंदू संगठनों ने किया अवैध निर्माण का विरोध,विरोध के बाद अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा, जिला प्रशासन ने निर्माण को तोड़ने का दिया आदेश,किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर के मंसूरी मस्जिद का मामला.
➡️बाराबंकी- बाइक सवार युवक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली से टकराये,एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गम्भीर,पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में कराया भर्ती,घायल युवक सीएचसी में जिला अस्पताल रेफर,शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना रामनगर साधारणपुर दूध डेयरी के पास की घटना.
➡️कानपुर-पेट्रोल पंप पर दो युवकों ने किया पथराव, पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,मामूली कहासुनी के बाद युवकों ने किया पथराव, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार,
महाराजपुर थाना क्षेत्र के रूम की
➡️लखनऊ-सेमीकॉन इंडिया-2024 की मेजबानी करेगी योगी सरकार,ग्रेटर नोएडा में 11-13 सितंबर तक होगा आयोजन,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे,भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग में उभरता हुआ प्लेयर,चिप बाजार 2026 तक 55 बिलियन डॉलर से अधिक होगा.
➡️लखनऊ-सऊदी अरब में होगी ठहरने की व्यवस्था,हज खर्च की पेशगी रकम से होगी व्यवस्था,हज कमेटी ने बढ़ाई हज खर्च की पहली किस्त,पेशगी में अब देने होंगे 81 हजार की जगह 1.30 लाख.
➡️लखनऊ-औद्योगिक क्षेत्रों के रखरखाव पर 43 करोड़ होंगे खर्च,यूपीसीडा खर्च करेगा रखरखाव के लिए राशि,अटल औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत नई पहल,55 जिलों में 156 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों की देखरेख कर रहा यूपीसीडा,34 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों के लिए वार्षिक रखरखाव अनुबंध प्रस्तावित. ➡लखनऊ-डॉक्टर की लापरवाही से गई मरीज की जान,फोड़े का ऑपरेशन कराने आए मरीज की गई जान,परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा,सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीमारदारों को समझाया,ठाकुरगंज क्षेत्र के एशियन हॉस्पिटल का मामला.
➡️बदायूं- कुत्ते ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्चे को छुड़ाया, कुत्ते ने दौड़ाया तो बच्चे को छोड़ भागे अपहरणकर्ता,सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को माता पिता को सौंपा ,एसएसपी ने मामले में दिए जांच के निर्देश, उसहैत थाना क्षेत्र के दलेल नगर गांव का मामला
➡️जालौन- दो दोस्तों ने किशोरी के साथ किया दुराचार, उरई में चार दोस्तों ने घटना को दिया अंजाम , 17 वर्षीय किशोरी को बहाने से बुलाकर किया दुष्कर्म,उसके दोनों साथी कुछ दूर पर पहरा देते रहे , पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया , रेंढर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡️अयोध्या – रामलला के प्रति देश-विदेश के भक्त श्रद्धा अर्पित कर रहे, राम मंदिर में करीब एक करोड़ का दान आ चुका,बड़ी मात्रा में सोना चांदी भी भक्त रामलला को चढ़ा चुके ,दान में मिले सोना चांदी की गुणवत्ता परखने का काम शुरू,हैदराबाद में परखा जा रहा दान में मिला सोना चांदी ,राम मंदिर ट्रस्ट ने भारत सरकार की संस्था मिंट से करार किया , पहले चरण में ट्रस्ट ने 9.44 क्विंटल चांदी जांच के लिए भेजी
➡️मेरठ – ग्रामसभा ने तैयार कराई देश की पहली नेशनल शूटिंग रेंज, ओलम्पिक स्तर के शूटिंग उपकरणों से लैस है शूटिंग रेंज, ओपन कम्पटीशन में 6 राज्यों के 300 से अधिक शूटर आए,जिला स्तर से लेकर नेशनल शूटरों तक का गांव में लगा मेला,SSP मेरठ ने विजेता शूटर्स को दिये मेडल, ट्रॉफियां , जिले के गंगा किनारे बसे नगला गोसाई गांव में बनी शूटिंग रेंज
➡️हमीरपुर- पैसों के लेनदेन के चलते दबंग ने की फायरिंग, 2 राउंड फायरिंग होने से इलाके में मचा हड़कंप,दबंग युवक के घर बंदूक के बल पर लेने गया था पैसे ,पैसे ना देने पर साथियों के साथ युवक को पीटा, फायरिंग की,ग्रामीणों ने मौके पर दबंगों की बंदूक छीनी, दबंग हुए फरार ,पुलिस ने बंदूक कब्जे में ली, आरोपियों की तलाश की शुरू ,, मझगवां थाना क्षेत्र के उजनेह का मामला
➡️सुल्तानपुर-युवती के साथ गैंगरेप के मामले में FIR हुई दर्ज, पीड़िता के पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, 3 दिन पूर्व हुई थी युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात, घटना में शामिल दोनों अभियुक्त हुए गिरफ्तार, सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡️लखनऊ-प्रतिबंध होने के बावजूद बना नाच गाने का वीडियो, ऐतिहासिक इमारत बड़े इमामबाड़े का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नाच गाने का वीडियो, हुसैनाबाद ट्रस्ट की लापरवाही फिर हुई उजागर, इमामबाड़े में नाच गाने का वीडियो बनाना है प्रतिबंधित