
Top 10 News UP TV 47 न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] ➡लखनऊ- पीड़ित शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी , 69 हजार शिक्षक भर्ती के शिक्षक अभ्यर्थियों से मिलेंगे, आज देर शाम गोरखपुर में होगी अभ्यर्थियों की मुलाकात, मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल के भेजे गए पांच नाम, आंदोलनरत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से मिलेंगे
➡लखनऊ- छेड़छाड़ कर रहे ई रिक्शा चालक से भिड़ी छात्रा, कोचिंग से लौट रही छात्रा से चालक ने छेड़छाड़ की, छात्रा खुद को बचाकर होटल पहुंची,दी परिजनों को सूचना, बैटरी खराब होने की बात कह कर की छात्रा से छेड़छाड़, छात्रा के भाई ने आशियाना थाने में केस दर्ज कराया
➡लखनऊ- हाथरस हादसे का CM योगी ने लिया संज्ञान, CM योगी ने आर्थिक मदद की घोषणा की, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की आर्थिक मदद, घायलों को 50-50 हजार की मदद का एलान, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, सीएम योगी ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज गोरखपुर दौरा, यूपी सैनिक स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे शामिल, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज करेंगे लोकार्पण, सुबह 9.30 बजे यूपी सैनिक स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम
➡हरदोई- जेल में निरुद्ध कैदी के फरार होने का मामला, मामले में जेलर विजय कुमार राय किए गए निलंबित, पुताई कराने के लिए जेल से निकाला गया था कैदी, मामले की भारत समाचार ने चलाई थी प्रमुखता से खबर, खबर चलाने के बाद जेल अधीक्षक ने की थी कार्रवाई, कैदी को लेकर जाने वाले 2 वार्डनों को किया था निलंबित, कैदी जयहिंद ने हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र में की चोरी, चोरी के मामले में जिला कारागार में था निरुद्ध
➡रायबरेली- CM हेल्पलाइन पर शिकायत करने वालों को धमकाते है BDO, धमकाकर संतुष्टि की रिपोर्ट लगाते BDO अशोक सचान, पशुओं की शिकायत करने पर BDO ने शिकायतकर्ता को धमकाया, BDO का शिकायतकर्ता को धमकाने का वीडियो हुआ वायरल, दीनशाह गौरा ब्लाक में तैनात है बीडीओ अशोक सचान
➡बहराइच – पंचायत भवनों, विद्यालय को बनाया आश्रय स्थल, भेड़ियों के हमले को लेकर लिया गया फैसला, बेघर लोगों के लिए बनाया गया आश्रय स्थल, आश्रय में रहने वालों के लिए है व्यवस्थाओं का इंतजामात, आश्रय स्थलों में तैनात किए गए सुरक्षा कर्मी, DPRO राघवेंद्र द्विवेदी को बनाया गया नोडल, भेड़ियों का आतंक जारी, अभी भी 3 भेड़िए पकड़ से दूर
➡अयोध्या- दलित बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला, आज कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल जाएगा पीड़िता के गांव, 6 सदस्यीय डेलिगेशन कल पीड़िता के गांव जाएगा, संजय तिवारी के नेतृत्व में जाएगा डेलिगेशन, मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में है पीड़िता का गांव.
➡बहराइच – भेड़िये के हमले में मृतक बच्ची को दी गई आर्थिक सहायता, हमले में मृतक बच्ची के परिजन को दी गई आर्थिक सहायता, डीएम द्वारा मृतक बच्ची के परिजन के 5 लाख की दी सहायता, 2 सितंबर को भेड़िए ने बच्ची को उतारा था मौत के घाट, गरेठी गुरुदत्त सिंह की रहने वाली थी मासूम बच्ची अंजलि
➡जालौन- पुलिस की महिला की हत्या करने वाले आरोपी से मुठभेड़, पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, कब्जे से बाइक के साथ 1 तमंचा, 2 कारतूस बरामद, आरोपी ने महिला की खेत में ले जाकर की थी हत्या, कालपी कोतवाली क्षेत्र के सरसेला रोड के पास मुठभेड़
➡सुल्तानपुर- संदिग्ध हालत में हाईवे किनारे मिला युवक का शव, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, कूरेभार क्षेत्र के सिद्धिगनेशपुर के पास का मामला
➡मेरठ- पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली, रेशम कारोबारी के घर डाली थी 50 लाख की डकैती, 8 बदमाशों ने 50 लाख की डकैती को दिया था अंजाम, लिसाड़ी गेट पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
➡बाराबंकी – पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का किया प्रयास, गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली, कब्जे से 2 तमंचा, 3 कारतूस, नकदी, मोबाइल हुआ बरामद
➡झांसी- पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो आया सामने, अव्यवस्थाओं, संवेदनहीनता का वीडियो आया सामने, बारिश में शव को पोस्टमार्टम ले जाते वीडियो वायरल .
➡जौनपुर- वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने दीवान को पकड़ा, थाने पर तैनात दीवान को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, पासपोर्ट आवेदन में रिपोर्ट लगाने की एवज में मांगे रुपए, पासपोर्ट आवेदन में रिपोर्ट लगाने में 1500 रुपए मांगे थे, शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत पर की गई कार्रवाई, जौनपुर के मछलीशहर थाना क्षेत्र का मामला
➡बदायूं- ग्रामीणों ने पशु चोरों को रंगे हाथों पकड़ा , ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जम कर की पिटाई, 2 चोर ज्यादा पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल, सूचना मिलते ही SHO मनोज कुमार मौके पर पहुंचे, पुलिस ने चोरों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, कोतवाली उझानी क्षेत्र के संजरपुर बलजीत का मामला
➡गोरखपुर – सीएम योगी के दौरे का आज तीसरा दिन, सीएम योगी सुबह मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना, मंदिर में CM लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम, उसके बाद CM फर्टिलाइजर परिसर में जाएंगे, यूपी सैनिक स्कूल के लोकार्पण में सम्मिलित होंगे, कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल, 176 करोड़ की लागत से बना है सैनिक स्कूल, सांसद रवि किशन समेत जनप्रतिनिधि रहेंगे
➡लखनऊ- गोमती नदी में नशरा की SDRF कर रही तलाश, SDRF टीम ने गोमती नदी का छान डाला कोना-कोना, तीसरे दिन भी मासूम नशरा का नहीं लगा सुराग़, नशरा को खोजने वाली टीमों के हाथ अभी भी खाली, सुबह से शाम तक गोमती नदी में नशरा की तलाश
➡लखनऊ- 13 सितंबर से लखनऊ से कुआलालंपुर के लिए सीधी उड़ान, कुआलालंपुर के लिए सप्ताह में 3 बार संचालित होगी उड़ान, प्रतिदिन अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी, मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के
लिए शुरु होगी उड़ान, एयर एशिया बरहाद कुआलालंपुर के लिए उड़ान शुरू करेगा
➡लखनऊ- भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट ने सौंपा ज्ञापन, डिप्टी कलेक्टर राजस्व शिप्रा पाल को सौंपा ज्ञापन, आवास विकास की नीति के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, फौजी परिवारों की समस्या से जुड़ा सौंपा ज्ञापन, प्रशासन ने दिया है फौजी परिवारों को नोटिस, अहमा मऊ,हरिहरपुर,सरसवा गांव के लोगों को नोटिस, अवैध रूप से घर बनाकर रहने की दी है नोटिस
➡प्रतापगढ़- 22 लाख गबन के आरोपी डाकपाल पर दर्ज हुआ केस, ग्राहकों का पैसा लेकर खाते में नहीं जमा करने का आरोप, रुपए और अभिलेख लेकर डाकपाल मान सिंह हुआ फरार, डाक अधीक्षक ने 3 अफसर की टीम बनाकर मामले की कराई जांच, जांच में 22.70 लाख गबन का मामला हुआ उजागर, रानीगंज के बांसी उपडाक घर में तैनात है आरोपी मान सिंह, डाक अधीक्षक ने डाकपाल को निलंबित करते हुए बैठा दी जांच, डाकपाल के खिलाफ दर्ज हुआ गबन का मुकदमा, रानीगंज कोतवाली के बांसी उप डाक घर का मामला
➡प्रयागराज-बगैर मान्यता के संचालित पांच स्कूलों पर एक्शन, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रबंधकों को नोटिस भेजा, प्रबंधकों को एक हफ्ते में स्पष्टीकरण देने को कहा, बोर्ड के नियमों के तहत वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी, बगैर मान्यता संचालित स्कूलों पर दर्ज होगी FIR, कक्षा एक से 8 तक की मान्यता BSA से ली गई, कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाएं बगैर मान्यता के संचालित
➡प्रयागराज-गो तस्कर मो.मुजफ्फर के भाइयों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, मो.मुजफ्फर के फरार 5 भाइयों पर पुलिस ने इनाम किया घोषित, पुलिस ने 5 भाइयों पर 10-10 हजार का इनाम किया घोषित, मो.असलम, मो.आजम, मोअज्जम, मो.अकरम और जावेद पर इनाम, जमीन कब्जा, जानलेवा हमला, रंगदारी समेत कई धाराओं में केस, मोहम्मद मुजफ्फर की 80 करोड़ की प्रॉपर्टी हो चुकी है जब्त
➡प्रतापगढ़- ,25 हजार का इनामी गैंगस्टर सुनील यादव गिरफ्तार, STF प्रयागराज, प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, शातिर गैंगस्टर सुनील यादव को भेजा गया जेल, सुनील पर हत्या समेत गंभीर धाराओं में दर्ज है केस
➡हाथरस- हाथरस में सड़क हादसे का PM मोदी ने लिया संज्ञान, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद की घोषणा, घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा, हादसे में 12 लोगों की हुई मौत, 16 लोग हुए घायल, अलीगढ़ बाईपास के मीतई गांव में हुआ है हादसा
➡हाथरस- हाथरस से इस वक्त की बड़ी खबर, मैक्स वाहन में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत, मृतकों की संख्या बढ़ने की है आशंका, मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल,16 घायल, अलीगढ़ बाईपास के मीतई गांव की घटना
➡बदायूं- बदायूं में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म की वारदात, आरोपी ने पीड़िता को दी अंजाम भुगतने की धमकी, पीड़िता की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, तहरीर के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡वाराणसी- कोर्ट परिसर में सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, कोर्ट से आरोपी को छुड़ाने पहुंचे थे सपा कार्यकर्ता, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह से पुलिस की हुई नोकझोंक, सांसद के अलावा MLC आशुतोष सिन्हा भी मौजूद, हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, मारपीट मामले में सपा समर्थकों की हुई थी गिरफ्तारी, कोर्ट में आरोपियों की पेशी के दौरान हुआ हंगामा, सपाइयों के हंगामे को देखकर जज ने छोड़ी कुर्सी, हंगामे के चलते 2 घंटे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी
➡कौशाम्बी- राम वन गबन मार्ग मे लगी डंपर ने किशोर को रौंदा, डंपर की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत, नाराज ग्रामीणों ने डंपर चालक को पकड़ कर पीटा, डंपर और बेलेरो में ग्रामीणों ने की जमकर तोड़फोड़, गुस्साएं परिजनों ने शव रख कर किया चक्का जाम, सोनारन का पुरवा के रामवन गबन मार्ग का मामला
➡औरैया- व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या आरोपी दम्पति को पुलिस ने अरेस्ट किया, नशीली गोली खिलाकर ईंट की कुचलकर की थी हत्या, अजीतमल पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
➡पीलीभीत- दुकान से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से लूट की वारदात, बाइक सवार लुटेरों ने व्यापारी से ज्वैलरी समेत कैश लूटा, 6 लूट की घटनाओं का पुलिस नहीं कर सकी खुलासा, थाना जहानाबाद इलाके के कुकरीखेड़ा के पास का मामला
➡इटावा- युवक का अपहरण कर हत्या करने वाले को सजा, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवप्रताप राजपूत को आजीवन कारावास, शिवप्रताप के साथी दीपू शर्मा को भी आजीवन कारावास, कोर्ट ने सवा लाख रुपए की अर्थदंड की सजा भी सुनाई, 2015 में युवक का अपहरण कर हत्या की गई हत्या
➡बांदा- स्मैक तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार,अभियुक्तों के पास से लगभग 60 ग्राम स्मैक बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत लगभग 6 लाख रुपये
➡मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर थाने के सरकारी माल खाने से माल गायब, 43 सालों से थाने में गबन का हैरतअंगेज मामला, 787 गोलियां, 10 बॉडी प्रोटेक्टर, 99 चार्जर क्लिप गायब, तत्कालीन 5 मालखाना इचांर्ज पर गबन का केस दर्ज, इंचार्ज सुरेश, सतपाल, बलजोर, वीर, डिग्री प्रसाद पर केस, 1981 से 2020 तक गायब होता रहा माल खाने से माल, SSP अभिषेक के आदेश पर मामले की जांच हुई शुरू, मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली थाने का मामला
➡महोबा- कोतवाली से चंद्र कदम की दूरी पर टप्पेबाजी की वारदात, पुलिस कर्मी बताकर बदमाश ने बाइक सवार की ली चेन, पीड़ित बाइक सवार ने पुलिस कार्रवाई की मांग की, कुलपहाड़ कोतवाली परिसर के पास की घटना