
नकली नोट छापने वाले मदरसे पर बुलडोजर का खतरा।
प्रयागराज, [TV 47 न्यूज नेटवर्क]। Prayagraj Madrsa News : नकली नोट छापने वाले मदरसे को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बुधवार को सील कर दिया गया है। पीडीए की ओर से दिए गए निर्देश का उचित जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 300 वर्ग मीटर में जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम 140 अतरसुइया में मदरसा संचालित हो रहा था। पीडीए से मानचित्र पास कराए बिना ही 10 कमरा बनाया गया था। मदरसा की मान्यता भी नहीं है।
बता दें कि पुलिस ने मदरसे में छप रही नकली नोट का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से एक लाख की नकली नोट और छपाई में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किया गया था। पुलिस ने मदरसा प्रिंसिपल मोहम्मद तफ्सीरुल, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और जाहिर खान को गिरफ्तार किया था।
बताया गया है कि अतरसुइया स्थित जामिया हबीबिया मस्जिद के आजम मदरसा में नकली नोटों की छपाई चल रही थी। 100 वाले 1300 नकली नोट, प्रिंटर सहित अन्य सामान रिकवर हुआ। ये तीन माह से प्रिंटर व स्कैनर से छपाई कर रहे थे। इसके लिए मदरसे में एक कमरा मौलवी ने दिया था। उक्त मामले में मामले में करेली के मोहम्मद अफजल व मोहम्मद शाहिद, अतरसुइया निवासी मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन और ओडिशा के जाहिर खान उर्फ अब्दुल को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में मदरसे में मिली RSS को आतंंकी बताने वाली किताब, सियासत गरम