
top 10 news TV 47 न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] ➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, जनपद वाराणसी और चंदौली का दौरा करेंगे सीएम, पहले भाजयुमो की कार्यशाला में शामिल होने वाराणसी जाएंगे,आज काशी में होगी कार्यशाला, 3 सत्रों में चलेगी कार्यशाला ,दोपहर 2 बजे सत्र में शामिल होंगे सीएम ,गी आदित्यनाथ ,चंदौली में बाबा कीनाराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम ,जन्मोत्सव कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे मुख्यमंत्री ,1 से 3 सितंबर तक मनाया जाएगा जन्मोत्सव ,र्यक्रम ,लखनऊ में जूनियर हॉकी नेशनल प्रतियोगिता का उद्घाटन ,सायं 6.30 बजे मुख्यमंत्री करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन , पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम, गोमतीनगर में कार्यक्रम
➡लखनऊ – प्रोफेसर कीर्ति पाण्डेय UPESSC की अध्यक्ष बनीं, यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष बनाई गईं, गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं कीर्ति पांडेय,समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर हैं कीर्ति पांडेय
➡लखनऊ- अदालत की सख्ती का दिखा असर,हाईकोर्ट ने स्कूली बच्चों को लेकर चिंता जाहिर की थी , सुरक्षा के उपाय न करने पर राज्य सरकार से जवाब तलब हुआ , संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बैठक में दिए निर्देश,डीसीपी, एडीसीपी ट्रैफिक के साथ की बैठक ,पांचवीं तक के बच्चों को स्कूल के अंदर छोड़ना होगा ,स्कूल के अंदर से ही बच्चों को ले जाना होगा, बैठक में स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधक भी शामिल हुए
➡लखनऊ- 2 से 5 सितंबर तक निरस्त रहेंगी 24 ट्रेनें, 26 ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी , मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशन के बीच होगा कार्य, ऑटोमेटिक सिग्नलिंग से जुड़े कार्य की वजह से बदलाव
➡लखनऊ- सिविल कोर्ट की सुरक्षा पर सरकार से जवाब-तलब, कोर्ट परिसर में युवक पर हमले का मामला, मामले में दायर जनहित याचिका पर हुई अर्जेंट सुनवाई,कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार के वकील से 4 सितंबर तक जवाब मांगा
➡लखनऊ- बेसिक शिक्षा परिषद ने दिया समय सारिणी अनुपालन का आदेश, परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन में हो अनुपालन, निर्धारित समय में करें आपत्तियों का निस्तारण- बेसिक शिक्षा परिषद, समय सारिणी के अनुसार दो सितंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां निस्तारित हो
➡लखनऊ- नमामि गंगे के तहत यूपी की पांच परियोजनाओं की मंजूरी, गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने में मिलेगी मदद, ईको-सिस्टम सुधारने में भी मदद मिलेगी,रायबरेली में 15 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट होगा स्थापित , बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विवि लखनऊ की परियोजना मंजूर
➡लखनऊ- नवरात्र से राजधानी में दौड़ेगी डबलडेकर बस, न्यूनतम 20 व अधिकतम 80 रुपये होगा किराया, डबलडेकर बस में होंगी कुल 65 सीटें, मुंबई से लखनऊ लाई गई है डबलडेकर बस
➡लखनऊ – फैक्ट्री मालिक पर लगा कर्मचारी की हत्या का आरोप, बैटरी की फैक्ट्री में मृतक सुरेंद्र को लगा था करंट, करंट लगने के बाद पहुंचाया गया था सिविल अस्पताल,परिजनों के पहुंचने पर शवगृह में मिला मृतक सुरेंद्र , परिजनों ने लगाया राजकुमार जायसवाल पर हत्या का आरोप, पुलिस हत्या की धारा में केस दर्ज कर, जांच पड़ताल में जुटी, हजरतगंज थानाक्षेत्र के बालू अड्डा के पास बैटरी फैक्ट्री का मामला
➡लखनऊ- होर्डिंग गिरने से मौत पर मिलेगा मुआवजा, नगर विकास विभाग आउटडोर विज्ञापन नीति-2024 जल्द , जल्द ही विज्ञापन नीति-2024 को लागू किया जाएगा, सड़क की चौड़ाई से दोगुने साइज में लगा सकेंगे होर्डिंग, घर की दीवारों और छतों पर 40% क्षेत्र के बराबर लगेगी होर्डिंग, होर्डिंग लगाने से पहले संबंधित नगर निगमों से लाइसेंस अनिवार्य
➡लखनऊ- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ का आदेश, नियमों के विपरीत चल रहे स्कूलों पर सरकार कार्रवाई करे- कोर्ट, यूपी आवास विकास परिषद के धिकारियों को निर्देश, एलडीए के संबंधित अधिकारियों को कमियां दूर करने के निर्देश
➡लखनऊ- दो सितंबर के बाद सक्रिय होगा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया सितंबर का पूर्वानुमान,उमस भरी गर्मी से फिलहाल कल तक राहत नहीं , प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार
➡लखनऊ- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी चेतावनी, पीएम आवास के निर्माण में लापरवाही की जांच कराएं- केशव, शिथिलता बरतने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई- केशव, प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष 99.21 फीसदी काम पूरा- केशव
➡लखनऊ- बिजली अभियंताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी, सेवानिवृत्ति के एक दिन पहले मुख्य अभियंता पदावनत, मुख्य अभियंता को पदावनत करने से मचा है बवाल,कहा- सुधार न होने पर नए सिरे से करेंगे आंदोलन की शुरूआत
➡लखनऊ- हाईकोर्ट ने 68,500 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में कहा, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने मामले में दिया आदेश, कहा- 27,713 पदों पर दो माह में भर्ती परीक्षा कराए सरकार, अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र की सीमा में छूट देने पर गौर करे- कोर्ट
➡लखनऊ- ई ऑफिस बनेंगे UPPCL और सभी डिस्कॉम, यूपी पावर कारपोरेशन और डिस्कॉम होगा पेपरलेस,कार्मिकों को इसके लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण ,पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ने दिया निर्देश
➡हरदोई – हरदोई में औषधि विभाग की टीम ने मारा छापा, बंद दुकान खुलवाकर औषधि विभाग ने की जांच, जांच के दौरान मेडिकल स्टोर में मिली भारी दवाइयां, मांगने पर मेडिकल स्टोर नहीं दिखा पाये अभिलेख,दवाओं के क्रय विक्रय के भी नहीं मिले बिल ,ड्रग इंस्पेक्टर ने 70 हज़ार की दवाओं को किया सीज ,टीम ने 2 संदिग्ध एलोपैथिक दवाओं के लिए नमूने, औषधि विभाग की टीम फर्म मालिक पर करेगी परिवाद दर्ज , विश्व मोहन के खिलाफ न्यायलय में दर्ज करेगी परिवाद , औषधि सहायक आयुक्त लखनऊ मंडल ने मारा छापा, औषधि निरीक्षक की भी टीम साथ में रही मौजूद , शाहाबाद थाना क्षेत्र के वेझा चौराहा का मामला
➡बहराइच- बहराइच में आदमखोर भेड़िए का फिर हमला, आदमखोर भेड़िए ने 2 लोगों पर किया हमला, भेड़िए ने एक बच्चे और बुजुर्ग पर किया हमला,मासूम बच्चे पर भेड़िए ने किया जानलेवा हमला,रात में सोते समय मासूम बच्चे पर किया हमला ,भेड़िए ने मासूम बच्चे को पंजा मारकर किया घायल ,बुजुर्ग, बच्चे का सीएचसी महसी में इलाज जारी, बहराइच के महसी इलाके में भेड़िए की दहशत
➡लखीमपुर- एसपी गणेश साहा को मिली बड़ी सफलता,DCM में भरे सोडा ऐश की 50 किलो बोरियां बरामद , पुलिस ने 4 को हिरासत में लेकर कस्टम को सूचना दी, नेपाल से तस्करी कर हरियाणा भेजा जा रहा था ,सोडा ऐश की बोरियों पर मेड इन चाइना लिखा हुआ ,सोडियम कार्बोनेट भरी DCM बंशी नगर के पास पकड़ी गई , चंदन चौकी से तस्करी कर चली DCM पकड़ी गई
➡प्रयागराज- कोर्ट ने जिला जज से मांगी विवादित मंदिरों की सूची, वकीलों को मथुरा के पुराने मंदिरों का रिसीवर न बनाएं- हाईकोर्ट, वे सिविल वादों का निस्तारण करने में रुचि नहीं ले रहे- इलाहाबाद HC, वेद शास्त्र का ज्ञान रखने वाले श्रद्धालु को जिम्मा सौंपे- हाईकोर्ट
➡चंडीगढ़ – किसान 3 अक्तूबर को देशभर में करेंगे रेल रोको आंदोलन, 2 घंटे के देशव्यापी रेल रोको आंदोलन किया एलान, किसान आंदोलन 2.0 के 200 दिन हुए पूरे,शनिवार को हुई किसान महापंचायत में फैसला
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यौन शोषण मामले का लिया संज्ञान, ‘महानिदेशक चिकित्सा बताएं, प्रदेश में क्यों है रेडियोलॉजिस्ट की कमी’,रेडियोलॉजिस्ट की अनुपस्थिति के कारण पीड़िता की जांच में देरी,मामले में आरोपी की हुई जमानत मंजूर , कमी पर जवाबी हलफनामें के साथ 27 सितंबर को होंगे हाजिर
➡ मोदी बोले- 10 साल में ग्लोबल इकोनॉमी 35% बढ़ी, भारतीय अर्थव्यवस्था में 90% इजाफा हुआ, देशवासियों को सुशासन देना हमारा संकल्प
➡ CJI: ‘अंग्रेजों के युग की मानसिकता को दफना दें’, सीजेआइ ने कहा- जिला अदालतें न्यायपालिका की रीढ़
➡जिला न्यायपालिका राष्ट्रीय सम्मेलन: राष्ट्रपति आज करेंगी संबोधित, SC के ध्वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण भी होगा
➡कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 39 रुपए तक बढ़े, दिल्ली में कीमत ₹1691 हुई, घेरुलु सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं
➡ देश में सितंबर महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल, हिमाचल-उत्तराखंड समेत कई राज्यों में सामान्य से अधिक होगी बारिश
➡SEBI ने F&O सेगमेंट में शेयरों की एंट्री-एग्जिट नियम बदले, जेके सीमेंट समेत 23 स्टॉक्स हो सकते हैं बाहर, जोमैटो-अडाणी ग्रीन की सेगमेंट में होगी एंट्री
➡ रूस की अमेरिका को कड़ी चेतावनी- आग से मत खेलो, तीसरा विश्व युद्ध होगा ‘अगला कदम’
➡ पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का हिंदुस्तान से नाम-ओ-निशान होगा खत्म, बागपत में नीलाम हो रही 13 बीघा पारिवारिक संपत्ति
➡पाकिस्तान में मंकीपॉक्स का पांचवां केस मिला:मरीज की हालत स्थिर, सऊदी अरब से लौटा था; भारत में मंकीपॉक्स की जांच के लिए RT-PCR किट डेवलप
➡ Tamil Nadu: कैंसर के खिलाफ लड़ाई में स्टालिन सरकार का बड़ा एलान, 18 साल के ऊपर के लोगों की जांच होगी अनिवार्य
➡पृथ्वी के केंद्र में मिली हैरान करने वाली चीज, पहली बार दिखी छल्लेदार आकृति, वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
➡ शर्मनाक: भारतीय छात्रा से ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में नस्ली बर्ताव, शिकायतों पर कार्रवाई भी नहीं करने के आरोप
➡ ENG vs SL 2nd Test: जो रूट के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला लगाया 34 वा शतक, श्रीलंका को जीत के लिए चाहिए 430 रन