
यूपी पुलिस परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी।
झांसी, [TV 47 न्यूज नेटवर्क] । दो दिन से शान्तिपूर्ण तरीके से चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा में आज गड़बड़ी की एन्ट्री हो गई। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के परीक्षा केन्द्र ‘सी’ ब्लॉक में दो अभ्यर्थी आपस में ओएमआर शीट बदल कर नकल करते हुए पकड़े गए। मामला सुबह की पाली का है, जब कक्ष निरीक्षक जांच कर रहे थे। ओएमआर शीट बदलने का सन्देह होने पर उन्होंने जांच कराई और सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दोनों अभ्यर्थी ओएमआर बदलते हुए नजर आ गए। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
नवाबाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। उधर, वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में कड़ी निगरानी के बावजूद एक अभ्यर्थी कान ब्लू-टूथ लगाकर परीक्षा कक्ष में पहुंच गया, लेकिन कुछ देर बाद ही कक्ष निरीक्षक की नजर पड़ गई। उसे भी पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस अब अभ्यर्थी से पूछताछ कर सॉल्वर के तार खंगाल रही है।
महानगर में 27 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज तीसरे दिन परीक्षा हुई। सुबह की पाली में बुन्देलखण्ड विवि में नकल करने का मामला पकड़ में आया। विश्वविद्यालय के नवीन परीक्षा भवन के ब्लॉक सी के कक्ष संख्या 204 में बगल-बगल की सीट पर बैठकर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी इकलाक अंसारी व रोहित कुमार पाल ने सुबह 10.14 बजे पलक झपकते ही अपनी ओएमआर शीट आपस में बदल ली। वह लगभग 5 मिनट ही एक-दूसरे की शीट पर सवाल हल कर पाए होंगे, तभी कक्ष निरीक्षक अभिषेक गुप्ता ओएमआर व बुकलेट (प्रश्नपत्र) की जांच करते हुए अभ्यर्थियों तक पहुंचे।
एक अभ्यर्थी की बुकलेट व ओएमआर देखी, तो दोनों को सीरियल नम्बर में मिलान नहीं हुआ। कक्ष निरीक्षक को शक हुआ, तो अभ्यर्थी से सख्ती से उसकी ओएमआर के बारे में जानकारी की। इतने में अभ्यर्थी ने झटके से बगल में बैठे दूसरे अभ्यर्थी से अपनी ओएमआर छीन ली और उसे अपनी दे दी। इसकी सूचना केन्द्राध्यक्ष डॉ. सुनील त्रिवेदी को दी गई। सीसीटीवी कैमरे से जांच की, तो 10.14 मिनट पर दोनों ने ओएमआर शीट बदली और 10.18 मिनट पर जांच करने पर दोनों को पकड़ा गया।
प्रोक्टर प्रो. आरके सैनी ने बताया कि दोनों की ओएमआर शीट व बुकलेट को सील कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। कक्ष निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने रोहित कुमार पाल बगनी थाना बिछया भोजपुर बिहार तथा इकलाक अंसारी ग्राम बिसेनी कलाथाना राजपुर रोहतास बिहार के खिलाफ नबावाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं वीरांगना झलकारी बाई राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कालेज में हमीरपुर जिले के जलोखर निवासी ब्रजेश कुमार को पकड़ा गया। केन्द्र अध्यक्ष लालजी यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ब्रजेश कुमार कान में ब्लू-टूथ लगाकर परीक्षा दे रहा था। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। यह भी देखा जा रहा है कि कोई सॉल्वर तो बाहर नहीं था, जो सवालों के जबाव ब्लू-टूथ के माध्यम से बता रहा है।
परीक्षा केन्द्र के बाहर हुई दोस्ती, ओएमआर शीट बदलने का बनाया प्लैन
बुन्देलखण्ड विवि परिसर में 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, इसीलिए सबसे अधिक अभ्यर्थियों की संख्या विवि परिसर में ही है। आज सुबह की पाली में परीक्षा देने आए बिहार के दोनों अभ्यर्थियों का पहला परिचय झाँसी में ही हुआ और दोनों के बीच दोस्ती भी हो गई। बातों-बातों में दोनों ने एक प्लैन बनाया। एक अभ्यर्थी आर्ट का है और एक विज्ञान का। दोनों ने तय किया कि अपने-अपने विषय को मिलकर हल करेंगे और एक-दूसरे की ओएमआर शीट बदल लेंगे। पर, उन्हें बुकलेट व ओएमआर शीट का सीरियल नम्बर एक ही होने की जानकारी नहीं थी और इसीलिए जाँच में ही पकडे गए।