
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
गाजियाबाद[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] 16 अगस्त को राजनगर एक्सटेंशन से लापता इंटीरियर डिजाइनर तरुण की हत्या का मामला नंदग्राम पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में एक युवती और दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जांच के मुताबिक, तरुण की हत्या करने का मकसद उसकी महिला मित्र को लेकर था, जिसके बारे में उसने अपने ब्वायफ्रेंड को बता दिया था।
आरोपितों ने 16 अगस्त को तरुण की हत्या की और शव को बुलंदशहर के बीबीनगर क्षेत्र की नहर में फावड़ा और दरांती से काटकर पांच हिस्सों में बांट दिया। शव के टुकड़ों को बोरे में भरकर नहर में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया गया। पुलिस ने अब तक मृतक का दाहिना पैर ही बरामद किया है, और उसका पोस्टमार्टम बुलंदशहर में किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपितों में अंजलि, उसके ब्वायफ्रेंड पवन, और पवन के मित्र वंश शामिल हैं। पूरे हत्याकांड में कुल नौ आरोपित शामिल थे, जिनमें से छह की पुलिस तलाश कर रही है। हत्या के बाद आरोपित शव के पास कमरे में 11 घंटे तक रुके रहे। तरुण की गर्दन, दोनों बाजू, और घुटने से नीचे दोनों पैरों को फावड़े और दरांती से काटकर चार कट्टों में भरकर नहर में फेंक दिया गया।