
Top 10 news
नई दिल्ली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
➡लखनऊ – अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, अयोध्या में वोट काटने के प्रयास किया जा रहा-अवधेश, यादव-मुसलमान का वोट काटने का प्रयास-अवधेश, उप चुनाव को 2022 के सूची से कराएंगे-अवधेश प्रसाद, चुनाव आयोग सूची लेकर जाएंगे-अवधेश प्रसाद, मोइद खान के मामले को लेकर बोले अवधेश प्रसाद, मामला कोर्ट में है वहां से फैसला आने दीजिए-अवधेश, इनका बुलडोजर नया नहीं है-अवधेश प्रसाद, ये जितना जनता का नुकसान करना था कर चुके-अवधेश, अयोध्या की जिम्मेदारी सीएम को दिए जाने पर बोले, केंद्र के लोगों ने अयोध्या में उनको फसा दिया है-अवधेश, बीजेपी में आपस में खींचतान मची है-अवधेश प्रसाद
➡लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, यह देश का नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था- सीएम, भारत को विभाजन की त्रासदी की ओर ढकेला गया था-सीएम, त्रासदी में बलिदान हुए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि-सीएम, राजनीतिक स्वार्थ के लिए त्रासदी की ओर ढकेला गया था-सीएम, देश का विभाजन नहीं, बल्कि मानवता का विभाजन था-सीएम
➡लखनऊ – केजीएमयू की रेजिडेंट डॉक्टरों का जोरदार प्रदर्शन, केजीएमयू से निकलकर सड़कों पर कर रहे डॉक्टर प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे, विधानसभा की ओर भारी संख्या में जा रहे रेजिडेंट डॉक्टर, विधानसभा घेरने की रेजिडेंट डॉक्टर कर रहे तैयारी
➡लखनऊ – ट्रैफिक जाम लगाने वाली कमर्शियल गाड़ियों पर कार्रवाई, सड़क पर जाम लगाए 12 गाड़ियों को किया गया सीज, सीज गाड़ियों की थाना में लगी लंबी कतार, कमता तिराहा, मटियारी चौराहा लगा रहे थे जाम, अन्य चौराहा पर जाम लगाकर भरी जाती थी सवारियां, चिनहट पुलिस ने गाड़ियों को सीज कर दी चेतावनी
➡लखनऊ – स्वास्थ्य भवन चौराहे पर डॉक्टरों को पुलिस रोका, डॉक्टर विधानसभा का करने जा रहे थे घेराव, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर लगाकर सभी को रोका, बंगाल में डॉक्टर के साथ घटना को लेकर प्रदर्शन
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, क्रांतिकारियों ने देश को स्वतंत्र कराया-सीएम, धर्म के आधार पर बंटवारा हुआ-सीएम योगी , भारत दुनिया का अकेला सनातन राष्ट्र-सीएम, देश ने विदेशी आक्रांताओं को झेला-सीएम योगी, अब भी लोगों को बांटा जा रहा है-सीएम योगी, सत्ता के लालच में देशा का विभाजन हुआ-सीएम, देश का विभाजन काला अध्याय-सीएम योगी, धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ-सीएम योगी, पाकिस्तान भारत में विलय होगा या नष्ट होगा-सीएम, भारत जैसी स्वतंत्रता किसी देश में नहीं है-सीएम योगी ,. कांग्रेस ने अलगाववाद को बढ़ावा दिया-सीएम, बांग्लादेश में वही हो रहा जो 1947 में हुआ था-सीएम, बांग्लादेश के हिंदुओं पर कोई नहीं बोल रहा-सीएम, विभाजन की त्रासदी दोबारा नहीं होने देंगे-सीएम, इन लोगों को सिर्फ वोट बैंक की चिंता-सीएम योगी, जाति के नाम पर विभाजन की कोशिश-सीएम योगी, हमें तैयार रहना होगा,गलतियों से बचना होगा-सीएम, बांग्लादेश में हिंदू जान की गुहार लगा रहे-सीएम योगी, अखंड भारत का समाधान होगा-सीएम योगी
➡आगरा – जिला युवा कल्याण अधिकारी, DIOS के वेतन पर रोक, जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि, लापरवाही पर जिला उद्यान अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि, कार्यों में लापरवाही पर अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि, DM भानु चंद्र गोस्वामी ने 4 अधिकारियों पर कार्रवाई की, कार्यों में लापरवाही में 4 अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई , कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे थे विकास भवन में डीएम , डीएम ने शिकायत कर्ताओं को फोनकर जानी सच्चाई, फीडबैक खराब मिलने पर नाराजगी जताते हुए की कार्रवाई.
➡प्रयागराज – छोटा राजन गैंग के शूटर के खिलाफ औक केस दर्ज, बच्चा पासी,उसके गुर्गों के खिलाफ एक और केस दर्ज, महिला के साथ मारपीट,धमकी देने के मामले में केस, धमकी के मामले में धूमनगंज कोतवाली में केस दर्ज, गुड़िया नाम की एक महिला ने दर्ज कराया मुकदमा, गुर्गों ने मुकदमे में गवाही देने के लिए कोर्ट जाने से रोका, गवाही देने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी.
➡प्रयागराज – ज्ञानवापी परिसर से जुडी बड़ी खबर, वजूखाने के सर्वे को लेकर इलाहाबाद HC में आज सुनवाई, वजूखाने के ASI सर्वेक्षण की मांग को लेकर याचिका दाखिल, श्रृंगार गौरी केस की मुख्य याचिकाकर्ता की तरफ से याचिका , इलाहाबाद हाईकोर्ट में दोपहर 2 बजे होगी मामले की सुनवाई.
➡चित्रकूट- महंत समेत भाई,रिश्तेदार पर गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज, धमकी देकर महिला के साथ किया था गैंगरेप , यज्ञवेदी अखाड़े के महंत उनके भाई,रिश्तेदार पर केस, कोर्ट के आदेश पर सभी के खिलाफ केस दर्ज हुआ, पीड़ित महिला यज्ञवेदी निर्वाणी अखाड़ा में रुकी थी, एमपी से केस के सिलसिले में आती थी निर्वाणी अखाड़ा.
➡अम्बेडकरनगर- सरकारी आवास में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, आवास के अंदर फंदे से लटकता मिला महिला का शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पति CHC बसखारी में मेडिकल ऑफिसर पद पर तैनात, मृतक महिला डेंटल की डॉक्टर थी चलाती थी क्लीनिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी का मामला.
➡रायबरेली- बच्चा चोरी की घटना से गांव में दहशत का महौल, सामान बेचने वाले लोग घटना को दे रहे अंजाम, कोचिंग जा रही 9 वर्षीय इनाया हुई लापता, गांव के बाहर फेरी वाले के साथ बरामद हुई छात्रा, बहन के चिल्लाने पर आरोपी छात्रा को छोड़कर फरार, शिकायत के बाद जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस, मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही गांव की घटना.
➡ग्रेटर नोएडा – धारदार हथियार से 2 बच्चों पर हमले का मामला, पुलिस ने 1 आरोपी को किया अरेस्ट,पूछताछ जारी, पकड़े गए आरोपी का बच्चों के पिता से था विवाद, पिता से विवाद के चलते बच्चों पर हमला किया था, सूरजपुर थाना पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी अरेस्ट.
➡ग़ाज़ियाबाद- नगर निगम के सिटी जोन ऑफिस बना अखाड़ा, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे युवक ने मारपीट की, युवक ने हेलमेट से मारपीट कर बाबू को किया घायल, निगमकर्मियों ने भी युवक को पकड़कर जमकर पीटा, गाजियाबाद के सिटी जोन के टाउन हॉल की घटना.
➡प्रतापगढ़- ढाबा से खाना खाकर लौट रहे युवक की मौत का मामला, परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार, विधायक राजेंद्र मौर्य ने भी पहुंचकर परिजनों से की बात, मृतक के साथ ढाबे पर गए दारोगा व सिपाही पर आरोप, सिपाही पर कुछ दिन पहले मृतक को पीटने का आरोप, परिजनों ने आर्थिक मदद,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, MLA ने परिजनों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन, प्रतापगढ़ के अंतू थाना के लोहंगपुर गांव का मामला.
➡हापुड़ – हापुड़ में विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार का मामला , एसडीओ उमाकांत शर्मा पर FIR दर्ज नहीं हुई, भ्रष्टाचार के मामले में उमाकांत पर FIR दर्ज नहीं, SDO ने अपने ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज कराया था, 20 हजार रूपये की रिश्वत लेने का कराया था केस दर्ज, SDO की पैसे के लेनदेन की बात करने का ऑडियो वायरल, कार्यालय में रिश्वत कांड में SDO को किया गया था निलंबित, आवास विकास स्थित द्वितीय उपखंड का मामला.
➡दिल्ली – अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, 23 अगस्त को जमानत याचिका पर होगी सुनवाई, मामले में दूसरे पक्ष को भी सुनेगी सुप्रीम कोर्ट, केजरीवाल की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया, सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम राहत देने से इंकार किया
➡दिल्ली – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अहम बैठक बुलाई, जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर अहम बैठक, साउथ ब्लॉक में चल रही बैठक में अजीत डोभाल मौजूद, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी भी मौजूद, सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं, रक्षा सचिव,डीजीएमओ सैन्य संचालन महानिदेशक मौजूद
➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आवास पर फहराया तिरंगा, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत धामी ने तिरंगा फहराया, अपने सरकारी आवास पर सीएम धामी ने तिरंगा फहराया