
Woman reached SP to complain with goat's dead body File Photo
प्रतापगढ़ [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] पड़ोसियों द्वारा पटक-पटककर मार डाले गए एक साल के बकरे का शव लेकर पीड़ित महिला न्याय मांगने एसपी कार्यालय पहुंच गई। जब उसने बोरी से बकरे की लाश निकाली तो सब भौचके रह गए। महिला द्वारा बकरे का शव लेकर आने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।
रामपुर खागल पट्टी थाना की रहने वाली ललिता गौतम शनिवार को अपनी व्यथा सुनने के लिए एसपी आफिस पहुंची। उसका कहना है कि शुक्रवार को वह अपने बकरे व बकरी चराने के लिए रोज की तरह निकली थी। इस दौरान बगल के संदीप समेत अन्य लोगों ने कहा कि इधर बकरे-बकरी चराने मत आया करो।
इसके बाद उन लोगों ने मारापीटा, बाल पकड़कर घसीटा जाति सूचक गाली दी और बकरे को पकड़कर पटककर मार डाला। इसकी शिकायत लेकर पृथ्वीगंज चौकी जाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में उसे एसपी के पास शव लेकर आना पड़ा, ताकि घटना की सच्चाई पुलिस जान सके। एसपी कार्यालय नहीं आए थे। ऐसे में एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह ने महिला को न्याय का भरोसा दिलाकर घर भेजा।