
Noida Train Accident News File Photo
नोएडा[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] दनकौर रेलवे स्टेशन में एक महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना में महिला के शव के चीथड़े उड़ गए। सूचना पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय बबीता देवी पत्नी रामदास दनकौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गई।
घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बबीता थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बे की रहने वाली है। स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला है कि घटना के समय महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन शव देखकर बेहोश हो गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में दनकौर जीआरपी पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।