
Varanasi News File Photo
वाराणसी[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा घाट पर सेल्फी लेते समय तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई। छह दोस्तों का एक समूह यहां कैंपिंग पर था। सुबह करीब 2 बजे, पटना की निवासी निधि गंगा किनारे खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी, तभी अचानक वह गंगा में गिर गई। उसे बचाने के प्रयास में वैभव सिंह और ऋषि भी कूद गए, लेकिन तीनों का कोई पता नहीं चला। आज सुबह वैभव की लाश गंगा में मिल गई है, जबकि निधि और ऋषि की तलाश जारी है।
बचे हुए छात्र ने कही ये बात
इनके साथी रिशु ने बताया कि वह वैभव के साथ विवेकानंद यूनिवर्सिटी जयपुर से बीटेक करता है। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। रिशु ने बताया कि सुबह सात बजे की ट्रेन थी। हम लोग अपने एक दोस्त से मिलने आए थे और उसके बाद नींद न लग जाए, इस कारण गंगा किनारे टहलने आ गए थे।
सभी लोग गंगा में लगी जेटी पर खड़े थे, जहां पहले सोना डूबने लगी, जिसको बचाने के चक्कर में वैभव और ऋषि डूब गए। वैभव का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी दो की तलाश जारी है। रिशु और वैभव सुबह जयपुर जाने वाले थे।