
महोबा में झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर रखा पत्थर
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर रैवारा गांव के पास शनिवार को मवेशी चरा रहे किशोर ने पत्थर रख दिया। झांसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन के चालक ने ट्रैक पर रखे पत्थर को देखकर ट्रेन रोक दी और कंट्रोल रूम को सूचना दी।
पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ भी पहुंच गई। पत्थर हटाने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। पुलिस आरोपित किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शनिवार सुबह 16 वर्षीय किशोर ने रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रख दिया। सुबह 11:45 बजे झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन के चालक ने ट्रैक पर पत्थर रखा देखा। उसे लगा कि यह हरकत किसी ने ट्रेन दुर्घटना करने की मंशा से की है, ऐसे में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। जांच के बाद साफ हो गया कि घटना के पीछे कोई साजिश नहीं बल्कि शरारत है।
पत्थर रखने वाले किशोर का पता लगाने के बाद उसे हिरासत में लिया गया। वह रैवारा गांव का ही निवासी है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि भले ही किशोर की मंशा आपराधिक नहीं थी, लेकिन ट्रैक को प्रभावित करने को लेकर उसे हिरासत में लिया गया है। रेल पथ निरीक्षक राजेश कुमार की तहरीर पर रेलवे एक्ट के तहत कबरई थाना में उसके विरुद्ध रेलवे ट्रैक प्रभावित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।