
SP Leader Amarnath Maurya File Photo
प्रयागराज[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] सपा से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अमरनाथ मौर्य पर राइफल लेकर नगर निगम कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगा है। यह घटना प्रीतम नगर इलाके में पार्क पर कब्जे को लेकर विवाद के दौरान हुई। इस विवाद का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें अमरनाथ मौर्य राइफल के साथ दिख रहे हैं।
भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने अमरनाथ मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और थाने का घेराव किया। नीवा चौकी इंचार्ज कुलदीप उपाध्याय की तहरीर पर अमरनाथ मौर्य और उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर इलाके में पार्क की जमीन को कब्जा करने के मामले में विवाद होने के बाद सपा नेता व फूलपुर पूर्व सांसद प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या के खिलाफ धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। साथ ही उनके अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। सपा नेता व अन्य के खिलाफ धूमनगंज थाने के एस आई कुलदीप उपाध्याय ने कराई है।
दरोगा ने एफआईआर में लिखा है कि सोशल मीडिया, एक्स आदि प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें सपा नेता रायफल लेकर दौड़ा रहे हैं। कर्मचारी और जेसीबी वाले भाग रहे हैं। सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता देर रात तक धूमनगंज थाने में बैठे रहे। आश्वासन मिलने के बाद वह थाने से हटे थे। पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है। वहीं पार्क का विवाद किस जमीन कब्जे को लेकर हुआ है, इसकी जांच भी की जा रही है।