
नए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंडेर ने कार्यभार ग्रहण किया। फाइल फोटो
प्रयागराज[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] रविवार को नवनियुक्त जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंडेर ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कोषागार में चार्ज संभालने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में अफसरों की एक बैठक बुलाई और बाढ़ राहत कार्य को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
रविंद्र कुमार मंडेर ने अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा कि वे कुंभ मेले से जुड़े कार्यों की नियमित रूप से मॉनीटरिंग करेंगे। कार्यभार संभालने के बाद, उन्होंने कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद से मुलाकात की और कुंभ के प्रबंधन को लेकर बातचीत की।
रविंद्र कुमार मंडेर, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो पहले जनपद रामपुर और जौनपुर में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद, उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (नजूल) प्रदीप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
रविंद्र कुमार मंडेर ने प्रयागराज पहुंचने के बाद विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन किया। उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर के बाहर से दर्शन पूजन किया और इसके बाद मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शिव का दर्शन किया।