
nawab singh yadav file photo
कन्नौज[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] नवाब सिंह यादव की जेल यात्रा के बाद उनके करीबियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। तिव्रवा के बलनपुर में स्थित “श्री बांकेबिहारी” कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री पर बुलडोजर चलने का खतरा मंडरा रहा है। रिश्तेदार अरविंद यादव पर सरकारी जमीन पर कब्जे का आरोप है, और कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री भी सरकारी भूमि पर खड़ी की गई है।
एसडीएम ने नोटिस चस्पा कर 7 दिनों के भीतर कब्जा हटाने की चेतावनी दी है, अन्यथा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
नवाब के भाई की हो सकती है गिरफ्तारी
कन्नौज पुलिस कभी भी नवाब सिंह यादव के भाई की गिरफ्तारी कर सकती है। नवाब सिंह यादव के भाई ने पीड़िता के परिवार को प्रलोभन और दबाव देने की कोशिश की थी, जिसका जिक्र आज अपने बयान में एसपी कन्नौज ने किया है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी सपा नेता के भाई को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर ले।