
लखनऊ रस फैक्टरी हादसा: आग में झुलसे मालिक व कर्मचारी की मौत, फैक्टरी में धमाकों से दहशत
लखनऊ [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क]। शनिवार शाम लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित अमौसी स्टेशन रोड पर ‘स्वीटी फूड’ नाम की चार मंजिला रस फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि फैक्टरी में रखे केमिकल और ऑक्सीजन टैंक एक-एक कर फटने लगे, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
दमकल विभाग की बड़ी कार्रवाई: 14 गाड़ियां, पांच घंटे की मशक्कत
दमकल विभाग की 14 गाड़ियों और दर्जनों कर्मियों ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दो टीमों में बंटकर राहत कार्य किया गया। एक टीम हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म से ऊपर गई तो दूसरी टीम नीचे से रेस्क्यू में लगी रही।
दो लोगों की दर्दनाक मौत
फैक्टरी के मालिक अखिलेश (निवासी मवैया) और कर्मचारी अबरार आग बुझाने के प्रयास में अंदर ही फंस गए। जब आग पर काबू पाया गया तब एसडीआरएफ की टीम ने फैक्टरी के अंदर जाकर दोनों के जले हुए शव निकाले।
फैक्टरी संचालन पर सवाल
स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, फैक्टरी काफी समय से संचालित हो रही थी, जबकि एफएसओ सरोजनीनगर का कहना है कि यह फैक्टरी लंबे समय से बंद थी और तीन दिन पहले ही इसका संचालन दोबारा शुरू किया गया था।
जांच की जरूरत
इस घटना ने सुरक्षा मानकों और फैक्टरी लाइसेंसिंग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। लखनऊ प्रशासन को अब इंडस्ट्रियल फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल को दोबारा सख्ती से लागू करने की जरूरत है।