
टीवी 47 फाइल फोटो।
लखनऊ [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] यूपी में पिछले कई सालों से हर साल रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाती है। ताकि पैसों की कमी चलते महिलाओं को इस त्योहार को मनाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सीएम योगी के फैसले के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं अपने भाईयों से मिल सकेंगी और भाई-बहन के प्यार के प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन को हंसी खुशी मना सकेंगी। बताते चलें उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए प्रदेशभर की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है।
हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर बहनें यूपी परिवहन निगम की सभी बसों में बिना टिकट मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। सीएम योगी ने गुरुवार को इस सिलिसले में अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें महिलाओं को राखी के त्योहार पर मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। जिसे देखते हुए यूपी की सरकार ने महिलाओं के लिए खास इंतज़ाम किए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों से बैठक में कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर सभी बहनें अपने भाई के घर राखी बांधने जाती हैं। इस खास अवसर पर 18 अगस्त की रात 12 बजे 19 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जाए।
पाठकों को बता दें की सीएम योगी ने इस बैठक में कई अन्य ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिए। सीएम योगी ने कहा कि 9 अगस्त से काकोरी कांड का शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है।ऐसे में ये पूरा साल आजादी की लड़ाई लड़ने वाले हमारे स्वतंत्रता सैनानियों के नाम रहेगा। इस क्रम में 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा जन अभियान का आयोजन किया जाएगा।वहीं सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की मदद के भी निर्देश दिए।