
रेल लाइन पार कर रहीं चार छात्राएं पैसेंजर ट्रेन की चपेट में ।
बागपत, [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। रेल लाइन पार कर रहीं चार छात्राएं पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गईं। जिनमें से कक्षा 11 की छात्रा की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन छात्राओं ने अपनी जान बचाई। पैसेंजर ट्रेन दिल्ली से सहारनपुर जा रही थी।
बिजरौल रोड पर रहने वाले योगेश सभासद ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे बिजरौल रेलवे फाटक बंद था। मौसम की खराबी की वजह से वहां आसपास कीचड़ फैला हुआ था। इसी दौरान मोहन नगर की चार छात्राएं रेलवे ट्रैक पार कर जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत में पढ़ने जा रही थीं।
इसी बीच दिल्ली से शामली जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में चारों छात्राएं आ गई, इनमें से कक्षा 11 की छात्रा छाया पुत्री सतेंद्र की मौत हो गई जबकि आशा व निशा पुत्री संजीव व रिया पुत्री जोगेंद्र ने अपनी किसी तरह जान बचाई। आशा, निशा व रिया भी कक्षा 11 में पढ़ती हैं।