
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
फर्रुखाबाद [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] कायमगंज – फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर पेड़ का तना डालकर पैंसेजर ट्रेन को पलटाने की साजिश चालक की सतर्कता से नाकाम हो गई। ट्रेन के इंजन में फंसे तने को लोहे की राड से निकाला गया। करीब 25 मिनट तक ट्रेन घटनास्थल पर खड़ी रही। आरपीएफ बरेली की टीम ने घटनास्थल पर जांच शुरू की।
कायमगंज – फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर शुक्रवार रात भटासा हाल्ट स्टेशन से करीब 300 मीटर आगे किसी ने पेड़ का मोटा तना रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। कायमगंज से ट्रेन संख्या 05389 फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई। ट्रेन के चालक ने ट्रैक पर खतरा भांपकर इमरजेंसी ब्रेक लगाए। फिर भी ट्रेन के रुकते-रुकते पेड़ का तना इंजन में फंस गया। चालक व अन्य स्टाफ ने इंजन में फंसे पेड़ के तने को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। निकट के रेलवे क्रासिंग के गेटमैन ने लोहे की मोटी राड लाकर इंजन में फंसे पेड़ के तने को निकाला। इस कारण करीब 25 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। घटनास्थल पर छानबीन के लिए खोजी कुत्ते को बुलाया गया। इज्जत नगर मंडल के डीआरएम के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को देखते हुए आरपीएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। ट्रेन चालक की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई।