
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बारिश के बीच स्वच्छता पखवाड़ा 'स्वच्छता ही सेवा' का शुभारंभ किया।
वाराणसी [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बारिश के बीच स्वच्छता पखवाड़ा ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारंभ किया। इसके तहत सीएम ने नमो प्लॉगथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता वॉलिंटियर्स को भी रवाना किया।
एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस पर यह आयोजन काशी में किया गया। सीएम ने स्वच्छता का संदेश देते हुए झोला व ‘स्वच्छता ही सेवा’ टी-शर्ट भी लोगों को भेंट किया।

नमो प्लॉगथान के तहत सैकड़ों वॉलिंटियर्स जोरदार बारिश के बीच जुबां पर ‘भारत मां की जय, वंदे मातरम और हाथों में छाता लिए’ रैली में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल, महापौर अशोक तिवारी, विधायक नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या आदि शामिल हुए।
इस कड़ी में मुख्यमंत्री योगी गोदौलिया चौराहे से स्वच्छता वालंटियर्स को अलग-अलग वार्डों की साफ-सफाई के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रुद्राक्ष ने कन्वेंशन सेंटर में क्यूआर कोड लगी कूड़ा गाड़ियों को हरी झंडी भी दिखाया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा दरबार में सुबह दर्शन पूजन किया।

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री अगरतला से विशेष विमान से आए लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे। वह सड़क मार्ग से वह सर्किट हाउस पहुंचे। सोमवार को मुख्यमंत्री अधिकारियों संग बैठक कर विकास परियोजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। विश्व बैंक की मदद से प्रो पुअर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सारनाथ में कराए जा रहे पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण करेंगे। सड़क परियोजनाओं की प्रगति भी देखेंगे। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 7 साल 148 दिन तक सीएम रहने का रिकॉर्ड बनाया