
प्रयागराज [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। बेसिक से लेकर एडेड माध्यमिक एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बनाए गए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में गोरखपुर विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र की प्रो. कीर्ति पाण्डेय को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अभी इस पद पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल कार्यवाहक के रूप में कार्यरत थे। इस नए आयोग का अधिनियम 23 अगस्त 2023 को बना था। इस आयोग में सृजित सभी 12 पदों पर सदस्यों का चयन 14 मार्च 2024 को हुआ और उसके अगले ही दिन 15 मार्च को सभी सदस्यों ने लखनऊ में प्रुमख सचिव उच्च शिक्षा के कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया था। आइए जानते हैं कि आखिर प्रो कीर्ति पांडेय कौन हैं।
गोरखपुर से रहा है नाता
1- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कला संकाय की अधिष्ठाता और विद्या भारती की अध्यक्ष प्रो कीर्ति पांडेय को यूपी में शिक्षा सेवा आयोग का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
2- गोरखपुर विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग में अपनी सेवा देने वाली कीर्ति पांडेय की आरंभिक शिक्षा कुशीनगर जिले के पावा नगर महावीर इंटर कॉलेज फाजिल नगर से हुई।
3- उच्च शिक्षा कुशीनगर महाविद्यालय से स्नातक के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और प्रख्यात समाशास्त्री प्रो एसपी नागेंद्र के निर्देशन में शोध किया। प्रो नागेंद्र लखनऊ विश्वद्यालय के कुलपति भी रहे।
4- प्रो कीर्ति पांडेय विद्याभारती में अनेक दायित्व निभाते हुए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया है। प्रो पांडेय अपने कठोर अनुशासन और शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं। उनकी इस नियुक्ति से निश्चय ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उन घोषणाओं को अमल में लाया जा सकेगा जैसी मुख्यमंत्री की परिकल्पना है।
यह भर्तियां करेगा चयन आयोग
अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालय
एडेड अल्पसंख्यक महाविद्यालय
एडेड माध्यमिक विद्यालय
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
हाईस्कूलों या उनसे संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों
इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के अधीन एडेड अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय
अल्पसंख्यक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
अल्पसंख्यक हाईस्कूल या उनसे संबद्ध अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित एवं प्रबंधकृत विद्यालयों
बेसिक शिक्षा परिषद के एडेड जूनियर हाईस्कूलों तथा संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों
अटल आवासीय विद्यालय द्वारा संचालित संस्थाओं में शिक्षक भर्तियां करेगा
-उत्तर प्रदेश सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (अनुदेशक और फोरमैन) सेवा नियमावली 2021 के अधीन सर्टिफिकेट स्तरीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अनुदेशकों का चयन, उत्तर प्रदेश अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का आयोजन भी यह आयोग करेगा।