
टीवी 47 न्यूज नेटवर्क।
प्रयागराज [TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित कर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने और भारतीय राजस्व की चोरी करने वाले गिरोह के सरगना आसिफ उर्फ मो. नाजिम को आखिरकार आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया है।
मुंबई के गोंडवी शिवाजी नगर निवासी आसिफ धूमनगंज थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। अभियुक्त के कब्जे से तीन मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, पेन ड्राइव और करीब 15 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। वर्ष 2023 में एटीएस ने बेगम सराय मुंडेरा मंडी धूमनगंज निवासी मो. अमन सिद्दीकी और कौशांबी के पिपरी कठगांव में रहने वाले मो. सरफराज अहमद व वाजिद सिद्दीकी को गिरफ्तार करते हुए गैंग का भंडाफोड़ किया था।
उनके कब्जे से काफी मात्रा में इलेक्ट्रानिक और संचार उपकरण बरामद हुए हैं। तीनों के खिलाफ धूमनगंज थाने में इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट और आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें आसिफ वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी न होने पर उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एटीएस की टीम उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाई हुई थी।