
मांडा थाना की फाइल फोटो।
प्रयागराज [ रवि गुप्ता ] एक मुकदमे की वांक्षित महिला, सविता यादव ने अपने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर बुधवार को मांडा थाने में हंगामा किया। महिला ने फर्जी मुकदमा लिखाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की।
सविता और उसका देवर बच्चा यादव गांव में मारपीट करना और दहशत फैलाना अपना पेशा बना चुके हैं। उन्होंने मारपीट कर पड़ोसी सुकुरू निषाद और उसकी पत्नी दुर्गा देवी का हाथ तोड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में मदरसे में मिली RSS को आतंंकी बताने वाली किताब, सियासत गरम
इस मामले में पहले ही 27 जून 2024 को एनसीआर संख्या 67/24 दर्ज हुआ था और 06 जुलाई 2024 को मुकदमा सं0 152/24 मांडा थाने में दर्ज हुआ था। मांडा पुलिस ने 08 जुलाई को शांति भंग में दबंग सविता का चालान भी किया था।
अब दबंग महिला वादी मुकदमा के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की फिराक में जुटी हुई है और मनगढंत आरोप लगाकर तहरीर दे रही है। बुधवार को सविता फर्जी आरोप लगाकर वादी मुकदमा दुर्गा देवी, पति सुकुरू और देवर संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए मांडा थाने पहुंची।
दबंग महिला व उसका मुंहबोला भाई पुलिस पर फर्जी मुकदमा लिखने का दबाव बनाया। पुलिस के समझाने पर दोनों हंगामा करने लगे। हंगामा करने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक मांडा शैलेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला ने हंगामा किया था। उसे हिरासत में दिया गया है। महिला के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज है। जिसमें विधिक कार्यवाही हो रही है। अब वह मुकदमे में एफआर लगवाने के लिए इस प्रकार से दबाव बना रही है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में महिलाओं के इस गैंग से सावधान !!! शादी का झांसा देकर करता है ये काम….
यह भी पढ़ें : नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर मांगे दस लाख, एफआईआर