
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर मंगलवार को मंत्री राकेश सचान ग्रेटर नोएडा पहुंचे।
नोएडा [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर मंगलवार को मंत्री राकेश सचान ग्रेटर नोएडा पहुंचे। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा है कि एक्सपो मार्ट सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से ग्रामीण उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और करीब 10,0000 करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है। बता दें कि ट्रेड शो का उद्घाटन 25 सितंबर को उपाध्यक्ष ओपी धनखड़ करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : नोएडा व ग्रेटर नोएडा संभल कर जाएं, यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2024 के आयोजन को लेकर रहेगा डायवर्जन
राज्य मंत्री राकेश सचान ने कहा कि दिल्ली ट्रेड शो के बाद यह देश का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड शो है, जो करीब पचास हजार वर्ग फीट में आयोजित किया जा रहा है। इसमें करीब 70 देशों के 350 व्यापारियों और कंपनियों ने अपना पंजीकरण कराया है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा देशभर से करीब ढाई हजार स्टॉल लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कल उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहेंगे। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि ऑडी ओपी के जरिए प्रदेश के ग्रामीण लोगों को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि छोटे उत्पादों को बड़ा बाजार मिलेगा और छोटे व्यापारियों को बड़े पैमाने पर जगह मिलेगी। अलग-अलग रंग दिखेंगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के अलग-अलग शहरों की संस्कृति को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रही है, ताकि लोग एक ही जगह पर अलग-अलग रंगों और संस्कृति का लुत्फ उठा सकें।
इस साल ट्रेड शो में देशभर से चार लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। मंत्री राकेश सचान ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी सभी सीटों पर जीत रही है। भारी सुरक्षा व्यवस्था उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को देखते हुए एक्सपो मार्ट सेंटर के आसपास सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : UP International Trade : उपराष्ट्रपति कल करेंगे उद्घाटन, CM योगी भी रहेंगे