
ब्रेकिंग न्यूज। TV 47 न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर महाराजपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर छोटा गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की घटना सामने आई है। हालांकि, ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक के बीच में सिलेंडर रखा देख ट्रेन रोक दी,जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। लूप लाइन से कानपुर से प्रयागराज की तरफ मालगाड़ी जा रही थी। पुलिस और रेल अधिकारी मौके पर हैं। जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Watch video: साबरमती ट्रेन हादसा बड़ी साजिश ! देंखे- Helpline Number
इससे पहले पनकी औद्योगिक क्षेत्र के पास साबरमती एक्सप्रेस का इंजन और 20 बोगी ट्रेन की पटरी से नीचे उतर गए थे। लोको पायलट का दावा है कि लोहे की पटरी का टुकड़ा रखकर ट्रेन पलटने की कोशिश की गई।
यह भी पढ़ें : कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, कालिंदी एक्सप्रेस के पायलट की सूझबूझ टला हादसा
इसी तरह कुछ दिनों पहले कानपुर कासगंज रेल मार्ग पर ट्रैक के बीच गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश हुई थी। दोनों ही मामलों में जांच चल रही है। लगभग एक महीने की भीतर यह तीसरी घटना है।
यह भी पढ़ें : ट्रैक पर तना डालकर ट्रेन पलटाने की साजिश, चालक की सतर्कता से टला हादसा