
Bareilly News File Photo
बरेली [TV 47 नई नेटवर्क] कानपुर के एक दारोगा से परेशान युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। वह ट्रेन से कटने के लिए इज्जत नगर स्टेशन चली गई। डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने युवती को बचा लिया।
प्रेम नगर क्षेत्र निवासी एक युवती ने सुबह करीब 11 बजे डायल 112 को फोन कर बताया कि उसे कानपुर के एक दारोगा ने प्रेम प्रसंग में फंसाकर शादी का झांसा दिया था। अब वह उत्पीड़न कर रहा है जिससे परेशान होकर वह आत्महत्या करने जा रही है। फोन के बाद डायल 112 पर तैनात टीम महिला पुलिसकर्मी के साथ स्टेशन के पास पहुंची। तब तक युवती ट्रेन से कटने के लिए ट्रैक पर खड़ी हो चुकी थी। टीम ने तत्काल उसे वहां से हटाया और थाने ले आई। इज्जत नगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि युवती पहले भी प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक प्राथमिकी लिखा चुकी है जिस मामले में एफआर लग गई है। अब फिर से युवती ने ऐसा किया है। मामले की जांच कराई जा रही है।