
Shahdol News
शहडौल [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] । शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में एक 3 साल के बच्चे के साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है। यह घटना चीफ हाउस की है। थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि आरोपित मुंहबोली मां ने मासूम बच्चे को गर्म लोहे के तबे से उसके प्राइवेट पार्ट और हिप को दाग दिया है। घटना के बाद जब बच्चा दर्द से तड़पने लगा, तब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बच्चे की असली मां को घटना की जानकारी दी। इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवरानी की बहन के बेटे को लिया था गोद
पुलिस के अनुसार चीफ हाउस के पास रहने वाली गीता कोल ने अपनी देवरानी की बहन रेनू कोल के तीन साल के बेटे को मौखिक तौर पर गोद लिया था। महिला शुरुआती दिनों में बड़े ही प्यार से उसका पालन पोषण करती रही, फिर दो माह के बाद अचानक वह उसको प्रताड़ित करने लगी।
पड़ोसी ने बच्चे की असली मां को लगाया फोन
थाना प्रभारी ने बताया कि जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बच्चे की मां रेनू को फोन कर घटना की जानकारी दी, तब वह रीवा से बच्चे को लेने अमलाई आई। जब उसने बच्चे की हालत देखी, तो रोने लगी।
बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया
अमलाई थाना में उसने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। अस्पताल में बच्चे का इलाज जारी है। टीआई शर्मा ने बताया कि पीड़ित मां की शिकायत पर पुलिस ने प्रताड़ित करने वाली मुंह बोली मां गीता के खिलाफ धारा 115(2),118(1), बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।