
पीसी-करते-गंगानगर-डीसीपी-अभिषेक-भारती।
प्रयागराज, [TV 47 न्यूजनेटवर्क ]। आपरेशन त्रिनेत्र के जरिए प्रयागराज जनपद की पुलिस ने सहसो बाजार स्थित राम जानकी मंदिर के समीप चोरी की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया है। मामला गंगानगर के सरायइनायत थाना क्षेत्र का है। पुलिस टीम ने छह दिन के अंदर चोरी करने वाले गैंग को दबोच लिया। वारदात के छह दिन के अंदर पुलिस टीम ने चोरी का खुलासा किया है।
टीवी 47 से खास बातचीत में गंगानगर के डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि इस खुलासे में आपरेशन त्रिनेत्र की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इस आपरेशन का श्रीगणेश हमारे डीजीपी साहब ने किया था। हालांकि, उस समय इस आपरेशन का नाम दृष्टि था, बाद में इसका नाम बदलकर त्रिनेत्र कर दिया गया। इस आपरेशन की शुरुआत के बाद पुलिस आरोपी तक तक बहुत आसानी से पहुंच पा रही है।
टीवी 47 से खास बातचीत में गंगानगर के डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने एक खास रणनीति तैयार की थी। इसके लिए तीन टीमें गठित की गई थी। इसमें थाना सरायइनायत पुलिस के साथ एसओजी/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम काम कर रही थी। पुलिस टीम ने इस मामले में छह अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा चोरी में दो मोटर साइकिल और एक कार का प्रयोग किया था। सभी वाहनों को बरामद कर लिया गया है। इसके साथ पुलिस ने चोरों के पास से 1,05,400 रुपये नकद और आभूषण भी बरामद किया है। चोरों के पास एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में इस बात का संदेह था कि इस घटना को जनपद के बाहरी किसी गैंग का हाथ रहा हो। हालांकि, लोकल मैनुअल इंटेलिजेंस रिपोर्ट से यह साफ हो गया था कि इस वारदात में किसी बाहरी गैंग का हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि चूंकि गंगानगर की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां से कई जिलों की सीमा लगती है। इसलिए सबसे पहले यह संदेह जाता है कि वारदात में किसी बाहरी गैंग का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के इनपुट के आधार पर हम जांच प्रक्रिया में आगे बढ़े। हमारी टीम सीसीटीवी फूटेज के तार को जोड़ते हुए ही चोरों तक पहुंच सकी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में छैला बाबू सरोज (20) पुत्र सुरेश सरोज, मंजय सरोज (20) पुत्र रामसुमारे गंगानगर जनपद के नवाबगंज के हैं। शुभम मिश्रा उर्फ चीता (27) पहलवान पुत्र रमेश मिश्रा होलागढ़ थाना क्षेत्र का है। संदीप पटेल कुन्ना (25) पुत्र रणविजय पटेल, विजय कुमार उर्फ हब्बा (22) पुत्र लालजी फाफामऊ थाना क्षेत्र के हैं। सुनील कुमार (22) पुत्र रघुराज चांदपुर सलोरी थाना कर्नलगंज का है।
क्या है आपरेश त्रिनेत्र ….
डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि इस खुलासे में आपरेशन त्रिनेत्र की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इस आपरेशन का श्रीगणेश हमारे डीजीपी साहब ने किया था। हालांकि, उस समय इस आपरेशन का नाम दृष्टि था, बाद में इसका नाम बदलकर त्रिनेत्र कर दिया गया। इस आपरेशन की शुरुआत के बाद पुलिस आरोपी तक बहुत आसानी से पहुंच पा रही है।