
संसद भवन । फाइल फोटो।
नई दिल्ली [TV 47 न्यूजनेटवर्क] । 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस सत्र में नए सांसदों के शपथ के अलावा अध्यक्ष के चुनाव और विपक्ष के एक्शन पर नजर रहेगी। जाहिर तौर पर 18वीं लोकसभा में विपक्ष की ताकत बढ़ी है, ऐसे में सदन के भीतर का नजारा भी कुछ बदला-बदला होगा। दस दिनों का यह सत्र होगा और सत्र शुरू होने से पहले ही प्रोटेम स्पीकर को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। संसद सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलेगा। ऐसे में एक जिज्ञासा होती है कि जेल में बंद सांसद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे या नहीं। क्या जेल में चुनाव जीत कर आए सांसद भी शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे। क्या है इसकी प्रकिया। 18 वीं लोकसभा में कितने सांसद चुनाव जीत कर आए हैं। आइए जानते हैं कि इसकी क्या प्रक्रिया है।
जेल में बंद हैं दो सांसद
18वीं लोकसभा में इस समय जेल में बंद दो सांसद भी सदन में शपथ लेंगे। इसमें एक अमृतपाल सिंह और दूसरे राशिद इंजीनियर का नाम शामिल है। अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर खडूर साहिब सीट पंजाब से जीत हासिल की है। वहीं, राशिद इंजीनियर ने जम्मू-कश्मीर नेशनल काफ्रेंस के उमर अबदुल्ला को दो लाख के अधिक वोटों से हराया था। राशिद ने बारामुला सीट से चुनाव लड़ा है।
कैसे लेंगे शपथ?
इसके लिए एक प्रक्रिया है। जेल में बंद निर्वाचित को शपथ लेने के लिए पैरोल दी जाती है। इसके लिए संसद सचिवालय की ओर से जेल प्रशासन को जानकारी दी जाती है। इसमें बताया जाता है कि शपथ लेने वाले सांसद जेल में बंद है और उन्हें शपथ लेने की इजाजत दी जाए। शपथ ग्रहण करने के बाद सांसद वापस जेल चले जाते हैं। हालांकि, वह सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।