
टीवी 47 न्यूज, फाइल फोटो।
गुरुग्राम[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] गुरुग्राम में नौकरी की तलाश में आई उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली 22 वर्षीय युवती की हत्या कर दी गई। उसका शव भोंडसी थाना क्षेत्र में घामडोज टोल प्लाजा के पास खाली जमीन पर पाया गया। बुधवार को परिवारवालों के आने के बाद शव की पहचान हो पाई। थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव डिकंपोज होने से यह पता नहीं चल सका कि युवती की हत्या कैसे की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो पाएगा।
भोंडसी थाना पुलिस ने बताया कि 12 अगस्त की शाम कंट्रोल रूम में एक शव बरामद होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एफएसएल और फारेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव डिकंपोज होने की स्थिति में यह पता नहीं लग सका कि उसकी मौत कैसे हुई।शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाकर जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सुदामानगर निवासी परिवार के लोग आए।उन्होंने बेटी की मिसिंग रिपोर्ट दी। थाना पुलिस ने फोटो और पूछताछ के आधार पर शव की पहचान मुस्कान के रूप में की। मां गीता देवी ने बताया कि मुस्कान कुछ दिन पहले नौकरी की तलाश में भोंडसी के गोवर्धन कुंज निवासी अपनी दोस्त के यहां आई थी। जब दोस्त से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि मुस्कान 10 अगस्त की रात उसके वहां से निकली, उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। थाना पुलिस ने परिवार की शिकायत पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है।