
Musheer Khan Accident News
आजमगढ़,[ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] भारत के युवा बल्लेबाज मुशीर खान उनके पिता नौशाद खान और सठियांव गांव के पूर्व प्रधान रियाज खान की फॉर्च्यूनर शुक्रवार को आजमगढ़ से लखनऊ जाते समय बाराबंकी के पास डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।
फॉर्च्यूनर का एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार मुशीर खान उनके पिता और रियाज खान बाल बाल बच गए। हादसे में तीनों लोगों को चोट लगी हैं। लखनऊ स्थित वेदांता हॉस्पिटल में इलाज के बाद डॉक्टर ने तीनों को छोड़ दिया।
कानपुर के ग्रीन पार्क में इंडिया और बांग्लादेश के बीच चल रहे टेस्ट मैच में मुशीर खान के भाई सरफराज खान भारतीय टीम में शामिल हैं। उनसे मिलने के लिए युवा क्रिकेटर मुशीर खान उनके पिता और रियाज खान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से शुक्रवार की सुबह जीयनपुर कोतवाली के छतरपुर गांव से कानपुर के लिए निकले थे।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाराबंकी के पास ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फॉर्च्यूनर के चारों पहिया पलट कर ऊपर हो गए।
गाड़ी का एयरबैग खुल जाने के कारण उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए हालांकि सभी लोगों को छोटे आई हैं। घायल मुशीर खान उनके पिता नौशाद खान और पूर्व प्रधान रियाज खान का लखनऊ के वेदांता अस्पताल में इलाज कराया गया।
इलाज के बाद डॉक्टरों ने तीनों लोगों को छोड़ दिया। इस संबंध में पूर्व प्रधान रियाज खान ने बताया कि गाड़ी का एयरबैग खुल जाने से सभी लोग सुरक्षित बच गए। मुशीर खान और उनके पिता कानपुर चले गए और मैं वापस अपने घर चला आया।