
cm yogi file photo
लखनऊ [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] सरकार पर आरक्षण खत्म किए जाने की साजिश का आरोप लगा रहे विपक्षी दलों को मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ में करारा जवाब दिया। लोक भवन में 1,036 नव चयनित युवाओं के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में योगी ने सबके सामने आंकड़े रखे और कहा कि उनकी सरकार में सबसे ज्यादा ओबीसी और एससी- एसटी वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियां मिली हैं।
सपा शासन काल में वर्ष 2012-17 तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 26,394 पदों पर भर्ती की गई और इसमें 6,964 ओबीसी श्रेणी के युवाओं को नौकरी मिली जो की 26.38 प्रतिशत है। वही हमारी सरकार में बीते सात वर्षों में इस आयोग के माध्यम से 46,675 पदों पर भर्ती की गई और अकेले ओबीसी श्रेणी के 17,929 युवाओं को नौकरी दी गई जो की 38.41 प्रतिशत है।
अगर इसमें एससी -एसटी को भी जोड़ लें तो यह 60 प्रतिशत है। सपा शासन काल में यह करीब 50 प्रतिशत ही था। ऐसे में हमें अफवाह फैलाने वाले लोगों से सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। योगी ने कहा कि अब खटाखट नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। इस समय मौसमी खटाखट वाले पिकनिक मनाने चले गए हैं, जिन्होंने अप्रैल- मई महीने में फार्म भरवाकर लोगों को एक साल में एक लाख रुपए और हर महीने 8,500 रुपए खाते में खटखट भेजने का वादा किया था।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा शासन काल में लोक सेवा आयोग के बोर्ड पर युवाओं ने एक जाति विशेष का नाम लिख दिया था। क्योंकि वह भाई -भतीजावाद और घूसखोरी से परेशान थे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, लघु सिंचाई ,सहकारिता व पर्यटन सहित विभिन्न विभागों में सहायक शोध अधिकारी (सांख्यिकी), सहायक सांख्यिकी अधिकारी और मंडी निरीक्षक इत्यादि पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र बांटे गए।