
टीवी 47 न्यूज, फाइल फोटो।
शनिवार सुबह घर पर पीटकर की गई थी हत्या
सुलतानपुर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] शनिवार को जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की हत्या के आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद ने बताया कि अधिशासी अभियंता के हत्यारोपित सहायक अभियंता मधुबनी के अमित कुमार और सासाराम के प्रदीप वाराणसी के रास्ते बिहार भागने की फिराक में थे। दुबेपुर मोड़ पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। पुलिस टीम को देखते ही आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपित घायल हो गए। यह मुठभेड़ रात दो बजे के आसपास हुई। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।