
Women asia cup 2024 champions
नई दिल्ली [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] वीमेन एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका आज दोपहर दांबुला के रानगिरि दांबुला इंटर नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां श्रीलंकाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराकर अपना पहला एशिया कप का ख़िताब जीता। इससे पहले बांग्लादेश ने 2018 का खिताब अपने नाम किया था, वहीं 7 बार भारत जीता है , पर इस बार टूर्नामेंट के नौवे सीजन में श्रीलंका ने ये ख़िताब अपने नाम किया।
बता दें श्रीलंकाई महिला टीम ने अपने घर में खेले गए महिला एशिया कप 2024 टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया है। वैसे भारत इस टूर्नामेंट की सफलतम टीमों में से एक है क्यूंकि भारत ने अब तक सात ख़िताब अपने नाम किये हैं , जहां पिछले बार 2022 के एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को हराकर खताब जीता था।
पाठकों को ये जानकार हैरानी होगी की 9 सीजन में ये दूसरी बार है जब भारत ने ख़िताब गवाया , इससे पहले साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और इस साल श्रीलंका से हार मिली । भारत का इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है और वो हार साल फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही है। वहीं श्रीलंका पांच ख़िताब गवाने के बाद छठी बार में इसे अपने नाम करने में कामयाब हुई ।
श्रीलंका ने 18.4 ओवर में ही मैच और ट्रॉफी अपने नाम की
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 166 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में श्रीलंकाई टीम ने 2 विकेट गंवाकर 18.4 ओवर में ही यह मुकाबला और ख़िताब अपने नाम कर लिया। टीम के लिए हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 69 रनों की नाबाद पारी खेली ।