
Unnao Factory Accident News File Photo
उन्नाव [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सदर तहसील के मगरवारा के नेहरू बाग स्थित एक गत्ता बनाने की फैक्ट्री में बुधवार को मशीन में काम करते समय साड़ी फंसने से महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पास ही दूसरी फैक्ट्री में काम करने वाला पति पहुंचा तो शव देख बेहाल हो गया। पति ने सहकर्मियों के साथ फैक्ट्री गेट पर हंगामा किया। सीओ सिटी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जौनपुर जिले के सरांयख्वाजा क्षेत्र के अकबालपुर गांव निवासी कृष्णा सिंह अपनी 40 वर्षीय पत्नी रोली सिंह के साथ चार साल पहले उन्नाव आया था। यहां मगरवारा में किराए का कमरा लेकर रहने लगा था। पत्नी रोली नेहरूबाग स्थित गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री जिमपैक में काम करने लगी, जबकि पति पास की प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी करने लगा।
बुधवार सुबह रोली गत्ता फैैक्ट्री में काम कर रही थी। उसकी सहकर्मी जायसमीन ने बताया कि अचानक रोली की साड़ी मशीन में फंस गई। जब तक मशीन बंद की जाती जमीन में कई बार सिर टकराने से रोली की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने काम बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। सीओ सिटी सोनम सिंह ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।