
इंस्पेक्टर पद पर तैनात शैली राणा।
आगरा [TV 47 47 न्यूज नेटवर्क]। Inspector Shelly Rana Love Story : यूपी के आगरा में इंस्पेक्टर पद पर तैनात शैली राणा की लव स्टोरी में विभागीय जांच में एसीपी सदर डॉ. सुकन्या शर्मा ने तीन और पुलिसकर्मियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस थाने से ही किसी ने पत्नी को सीक्रेट जगह बताई थी। इसके अलावा जांच में पाया गया है कि थाना पुलिस भी साजिश में शामिल थी। इंस्पेक्टर पवन कुमार की पत्नी व स्वजन को शैली के घर का रास्ता थाना पुलिस ने ही दिखाया था। जांच में स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों की अकर्मण्यता, अनुशासनहीनता, गोपनीयता भंग करने को आरोपित माना गया है।
11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई संभव
आगरा के रकाबगंज में महिला इंस्पेक्टर शैली राणा से मारपीट के मामले में 11 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है। जांच में सामने आया है कि मेरठ से आए इंस्पेक्टर पवन कुमार के परिजनों को शैली के सरकारी आवास का रास्ता थाने के पुलिसकर्मियों ने दिखाया था। एसीपी सदर ने विभागीय जांच में उक्त पुलिसकर्मियो को दोषी पाया है। अपनी रिपोर्ट डीसीपी सिटी को सौंप दी है।
शैली राणा ने थाने में कांस्टेबल से की मारपीट
सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को इंस्पेक्टर शैली राणा का रकाबगंज थाने में तैनात एक कांस्टेबल से विवाद हो गया था। विवाद मारपीट तक पहुंच गया था। इसके बाद इंस्पेक्टर शैली राणा ने कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट दी थी। कांस्टेबल ने भी इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद भी अफसरों ने किसी को थाने से नहीं हटाया। बताया जा रहा है कि यह बदले की कार्रवाई थी।
कांस्टेबल ने लगाई शैली की लंका
गुस्से से जल रही कांस्टेबल ने महिला इंस्पेक्टर शैली राणा की कमजोरियां निकाल लीं। इसके बाद उसे शैली के अवैध संबंधों के बारे में पता चला। कांस्टेबल ने प्रेमी की पत्नी से संपर्क किया और फिर उसे आगरा बुला लिया। पत्नी मौके पर पहुंच गई और अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।