
उदय प्रताप सिंह की फाइल फोटो।
प्रतापगढ़ [ TV 47 न्यूज नेटवर्क ]। uday pratap singh vs CM Yogi: अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर मौन रहने वाले कुंडा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रधुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने बहुत दिनों बाद कोई राजनीतिक टिप्पणी की है। उदय प्रताप हिंदू संरक्षण और सुरक्षा मसले पर अपने आप को नहीं रोक सके। उन्होंने अपने एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया भाषण को संज्ञान में लेते हुए अपनी टिप्पणी की है। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। अब यह राजनीतिक हलकों तक पहुंच गया है।
क्या कहा उदय प्रताप ने …
उदय प्रताप सिंह ने गुरुवार को एक्स पर लिखते हुए कहा है कि योगी जी का यह कहना तो ठीक है कि बटेंगे तो कटेंगें… मगर हिंदू एक होकर तीन बार से केंद्र व राज्य में सरकार बना रहे हैं…. क्या सरकार मणिपुर या बंग्लादेशी हिंदुओं के लिए एक शब्द बोली है… उनके इस पोस्ट पर लोगों ने अपना पक्ष रखा है… उदय प्रताप अक्सर हिंदुओं से जुड़े प्रकरणों को लेकर मुखर टिप्पणी करते रहे हैं।
क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने ….
उदय प्रताप सिंह का एक्स पर बयान ऐसे समय आया है जब 26 अगस्त को आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में बांग्लादेश के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आक्रामक नजर आए। आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए योगी ने कहा- राष्ट सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है…. लेकिन यह तभी संभव होगा, जब हम सब एक साथ रहेंगे… हम बटेंगे तो कटेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में देख रहे हो न क्या हो रहा है। ऐसी गलती यहां नहीं होनी चाहिए। एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी का संकेत बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की ओर था। उन्होंने इशारों-इशारों में हिंदु एकता पर जोर दिया था।
यह भी पढ़ें : Watch Video: कानपुर में गरजे CM योगी, अराजक तत्वों के लिए सद्भावना ट्रेन नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में CM योगी, स्वामी हरिदास को याद किया, सतीश गौतम व अनूप प्रधान को सांसद बनाने के लिए सभी का आभार