
Varanasi News
बिजनौर [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] हरिद्वार- काशीपुर हाईवे पर कांवड़ियों की ट्रैक्टर ट्राली में कंटेनर ने टक्कर मार दी। एक कांवड़िए की मौत हो गई। 17 कांवड़िए घायल हो गए।
मुरादाबाद जिले के थाना मूढ़ापांडे क्षेत्र के गांव हरसैनपुर निवासी 23 कांवड़िए ट्रैक्टर ट्राली से डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे।बुधवार तड़के पीछे से आए कंटेनर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। 60 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र नन्नू सिंह की मौत हो गई। विशाल, पवन, वंश, हिमांशु, केशव, विवेक, नितिन, कामनी, प्रदीप समेत 17 कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया।
बस की टक्कर से कांवड़िये की मृत्यु
उधर, शाहजहांपुर जिले में गोला गोकर्णनाथ जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़िये की बुधवार को बस की टक्कर से मृत्यु हो गई। गुस्साए साथियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बुधवार को कांवड़ियों का जत्था गोला के लिए निकला था। जिसमें गांव के सर्वेश कुमार भी शामिल थे। खुटार- गोला मार्ग स्थित टेडवां पुल के पास सर्वेश ट्राली से नीचे उतरे तो पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। एसओ संजय कुमार ने बताया कि जाम खुलवाने के प्रयास किया जा रहा है।