
विराल कोहली।
नई दिल्ली [T47 न्यूजनेटवर्क] । रत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार T-20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही विराट कोहली ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही कोच राहुल द्रविड़ को भी शानदार विदाई मिली।
इस आईसीसी खिताब के लिए 11 साल लंबा इंतजार जो था और जीत के नायक रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली जिन्होंने जीत के साथ ही T20 क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया। भारत ने 2007 में पहला T20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी।
बारबाडोस में भारत ने 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर T20 विश्व कप जीत लिया। पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की आंखें भी छलछला गई। भारत ने 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी।