
वंदे भारत ट्रेन । फाइल फोटो।
कानपूर, [TV 47 न्यूजनेवर्क] । इंजन में तकनीकी खराबी आने से दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर इटावा के भरथना स्टेशन के पूर्वी फाटक के पास वाराणसी से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस खड़ी हो गई। इसके चलते अप लाइन पर एक घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह से बाधित रहा।
लोको पायलट ने इंजन में तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन को रोक दिया। एक घंटा ट्रेन रुकी रही । इसके चलते यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इंजन की तकनीकी खराबी को सही करने के लिए आधा दर्जन तकनीकी कर्मचारी लगे रहे। रात 8.50 बजे ट्रेन को रवाना किया गया है। पीछे आ रही ट्रेन को आउटर सिग्नल व समोह स्टेंशन पर रोका गया। रेलवे कर्मचारियों की माने तो प्रेशर लीक हो जाने के कारण ट्रेन को रोका गया था।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि आनंद विहार टर्मिनल से मऊ जा रही मऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से भरथना के पास जानवर टकरा गया था। उसी समय सामने से वंदे भारत एक्सप्रेस आ रही थी। जानवर के मांस के टुकड़े वंदे भारत के इंजन से जाकर टकराने के कारण ब्रेक पाइप टूट गया था। इसके कारण ट्रेन को रोकना पड़ा।
लगभग 45 मिनट बाद उसे ठीक किया जा सका। उसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन से जानवर टकराया था जिसकी वजह से ट्रेन को रोक कर चेक किया गया उत्तर मध्य रेलवे के पी आर ओ अमित सिंह ने बताया कैटल रन ओवर हुआ था जिसकी वजह से ट्रेन को चेक किया गया।