
Schedule of UP's 10th Vande Bharat released File Photo
आगरा[TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] ताजनगरी से बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी तक यात्रा अब और भी आसान होने वाली है। 15 सितंबर 2024 से आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा। यह यूपी की 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के जमशेदपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रेलवे बोर्ड की बैठक में आगरा-वाराणसी के साथ-साथ अन्य रूट्स पर भी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की अनुमति दी गई है, जिनमें टाटानगर-पटना, वाराणसी-देवघर, टाटानगर-ब्रह्मपुर, रांची-गोड्डा, हावड़ा-गया, हावड़ा-भागलपुर, दुर्ग-विशाखापत्तनम, हुबली-सिकंदराबाद, और पुणे-नागपुर शामिल हैं। सभी वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक 2.0 वर्जन होगा, जिसमें 8 रैक होंगे और इनका रंग भगवा होगा
आगरा-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे में लगभग 573 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ट्रेन आगरा कैंट से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 1 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में, वाराणसी से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी और रात 10:20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी, शुक्रवार को मेंटीनेंस के लिए नहीं चलेगी।
रेलवे बोर्ड के अनुसार, इस ट्रेन की औसत स्पीड 81.86 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। आगरा से टूंडला के बीच इसकी स्पीड लगभग 110 किमी प्रति घंटा होगी, जबकि टूंडला से प्रयागराज तक यह 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और प्रयागराज से वाराणसी तक यह 110 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी।
इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से आगरा और वाराणसी के बीच यात्रा की दूरी घटेगी, जिससे समय की बचत होगी और यात्रा अधिक सुरक्षित बनेगी। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश के पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।