
Azamgarh News File Photo
आजमगढ़ [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण कोटे में उपवर्गीकरण कर क्रीमीलेयर पर व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर बसपा ने भारत बंद का आह्वान किया। मार्टीनगंज बाजार में भारत बंद समर्थकों ने दुकान बंद कराने के दौरान एक मार्बल की दुकान में तोड़फोड़ की।
मार्टीनगंज पुलिस चौकी के सामने धरना देकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में जुलूस निकाला और विरोध-प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलाें की बाजारों की दुकानें प्रतिदिन की तरह खुली रहीं। सतर्कता की दृष्टि से तहसील सगड़ी कार्यालय बंद रहा, जिससे वादकारियों को दिक्कत हुई।
जानकारी मिली कि इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा। पुलिस ने पहुंचकर हालात को संभाला और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई ।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और हालात को काबू में किया जा सका। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।