
ब्रेकिंग न्यूूज।
पिथौरागढ़, [47 न्यूज नेटवर्क] । उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दार्चुला खलंगा रिगंनेताल के नजदीक 25 वर्ष की धनिसा कुंवर नाम की लड़की ने काली नदी में कूद जान दे दी। चारो तरफ भीड़ जमा थी ,एक शख्स ने बचाने का प्रयास भी किया मगर युवती कूद गई। नदी के प्रवाह में वह बह गई और लोगों की अपार भीड़ उसे बचा नहीं सकी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे काफी देखा जा रहा और उस पर काफी प्रतिक्रिया आ रही है। हालांकि स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्लिक करें, देंखे रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो … https://x.com/dharmendramedia/status/1817990477116780953