
ब्रेकिंग न्यूूज।
सहारनपुर [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क] बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जहां सरकार सभी जतन कर रही है वहीं देवबंद का एक कालेज सरकार की इस मंशा को पलीता लगा रहा है। कालेज ने तीन छात्राओं का नाम काटकर उन्हें कालेज नहीं आने का फरमान सुना दिया है। कसूर इतना है कि छात्राओं के पिता ने प्रबंधन से बरसात में स्कूल में पानी भरने से बच्चियों को होने वाली परेशानी की शिकायत की थी।
कालेज न जाने से आहत तीनों बहनें गहरे सदमे में हैं। स्वजन अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। स्वजन ने अब जिला विद्यालय निरीक्षक के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की है।
मोहल्ला अबुलमाली निवासी नदीम ने एसडीएम देवबंद, जिला विद्यालय निरीक्षक और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए बताया है कि उनकी तीन बेटियां नगर के मोहल्ला खानकाह स्थित जामिया इस्लामिया लिलबनात कालेज में पढ़ती हैं। इनमें आफिया नूर कक्षा 10, अफीफा नूर कक्षा छह और आलिया नूर यूकेजी की छात्रा है।
बताया कि 17 जुलाई को वर्षा के चलते स्कूल परिसर में कई फीट पानी भरा था। प्रबंधन ने छात्राओं को कुछ समय स्कूल में रोकने के बजाय छुट्टी कर दी और बच्चियों को गंदे पानी के बीच से ही आना पड़ा। उन्होंने इसे लेकर प्रबंधन के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया तो स्कूल से उनकी तीनों बच्चियों के नाम काट दिए गए। नदीम ने बताया कि तीनों बेटियां फिलहाल घर पर ही है और मानसिक तौर पर परेशान हैं।
छात्राओं का पिता अक्सर किसी न किसी बात को लेकर आक्रामक होकर स्टाफ से अभद्रता करता है। इस बार शिक्षिकाओं के साथ बदतमीजी की गई थी। टीचिंग स्टाफ ने तीनों बच्चियों को पढ़ाने से मना कर दिया था, इसलिए तीनों बच्चियों का स्कूल से नाम काट दिया गया है।
–फरीदा खान, प्रधानाचार्य – जामिया इस्लामिया लिलबनात कालेज
————
मामला गंभीर है। फिलहाल अवकाश चल रहा है। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कारवाई होगी।
हर्ष देव स्वामी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहारनपुर।