
यूपी में बढ़ता तापमान। फाइल फोटो।
रामपुर [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ] जिले में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों में बच्चों की हालत बिगड़ने लगी है। मंगलवार को स्कूलों में आठ बच्चे बेहोश होकर गिर गए। इससे स्कूल में हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ देर में ही होश आने पर बच्चों को घर भेज दिया गया।
सैदनगर के प्राथमिक विद्यालय इमरता में कक्षा पांच का छात्र अंकुश दोपहर के समय गर्मी के कारण बेहोश हो गया। शिक्षक तुरंत छात्र के चेहरे पर पानी छिड़ककर उसे होश में लाए और उसके स्वजन को सूचित किया। होश में आने के बाद उसके पिता के साथ घर भेज दिया गया।
प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर में कक्षा तीन की छात्रा सिदरा भी बेहोश हो गई। इसी तरह खिमोतिया खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन के छात्र बलदेव के भी बेहोश होने की सूचना मिली है। शिक्षकों ने इन छात्रों को भी प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें पेड़ की छांव में बिठाकर आराम दिलाया।
इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहा, कूप, हजरत नगर, पुरैनिया जदीद व तालकपुर के स्कूलों में भी बच्चे बेहोश होकर गिर गए। बाद में होश में आने पर उन्हें उनके स्वजन को बुलाकर अध्यापकों ने घर भेज दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने एक दो स्कूलों से इस तरह की सूचना मिलने की पुष्टि की। साथ ही बताया कि स्कूलों का संचालन सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक किया जा रहा है। अधिकतर स्कूलों में बिजली नहीं आने की शिकायत है। स्कूल समय मे बिजली की आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए बिजली अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है।