
LDA File Photo
लखनऊ [ TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
स्थानीय विकास प्राधिकरण (LDA) ने कपूरथला क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पांच कोचिंग लाइब्रेरी को सील कर दिया है। ये कोचिंग और लाइब्रेरी बेसमेंट में चल रही थीं, जहां सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पाया गया कि इन कोचिंग संस्थानों के संचालक छात्रों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहे थे। दिल्ली में हाल ही में कोचिंग संस्थानों में हुए हादसे के बाद अधिकारी सतर्क हो गए हैं। सील की गई संस्थानों में वेदांत PCS, जे-स्टार लाइब्रेरी, और RACE IAS कोचिंग शामिल हैं।
मिली सूचना के अनुसार मंगलवार को एलडीए की कई टीमों ने विभिन्न इलाकों में संचालित 107 कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण भी किया। हजरतगंज में शाहनजफ रोड पर रोहतास पंडित हाउस के बेसमेंट में संचालित कोचिंग अन-अकादमी समेत कई अन्य सेंटरों में तो वेंटिलेशन तक नहीं मिला। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार सिंह के मुताबिक, मानक के विपरीत बेसमेंट के निर्माण व संचालन से आसपास के भवनों व जानमाल की सुरक्षा को खतरा रहता है। इसलिए कार्रवाई के लिए जोन वार टीम बनाई गई थी।