
anti corruption team in Prayagraj
उन्नाव [TV 47 न्यूज़ नेटवर्क ]
सफीपुर तहसील क्षेत्र के गांव मेथीटीकुर निवासी आशु सिंह ने बताया कि उसने अपनी जमीन की वरासत कराने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल विकास वर्मा से संपर्क किया था। लेखपाल ने पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। परेशान होकर एंटी करप्शन टीम (भ्रष्टाचार निवारण संगठन) लखनऊ को जानकारी दी। टीम की योजना के अनुसार सोमवार को वह सफीपुर तहसील पहुंचा और लेखपाल को रुपये देने लगा। इसी बीच टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम के सदस्य लेखपाल को हिरासत में लेकर सदर कोतवाली लाए और रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू की है।